बरेलीः जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में सनकी पति ने पहले पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-
थाना सिरौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दलितपुर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर देने एवं स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने, प्रकरण में पुलिस द्वारा की जा रही विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बरेली की बाइट। #UPPolice pic.twitter.com/wzdk5ra1Fq
— Bareilly Police (@bareillypolice) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थाना सिरौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दलितपुर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर देने एवं स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने, प्रकरण में पुलिस द्वारा की जा रही विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बरेली की बाइट। #UPPolice pic.twitter.com/wzdk5ra1Fq
— Bareilly Police (@bareillypolice) November 14, 2023थाना सिरौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दलितपुर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर देने एवं स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने, प्रकरण में पुलिस द्वारा की जा रही विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बरेली की बाइट। #UPPolice pic.twitter.com/wzdk5ra1Fq
— Bareilly Police (@bareillypolice) November 14, 2023
जानकारी के मुताबिक सिरौली थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव निवासी मैकूलाल (25) पत्नी सीमा (21 ) और दो बच्चों के साथ रहता था. मैकूलाल पहले दिल्ली में छोटी-मोटी नौकरी करके अपने परिवार का पेट पालता था. लेकिन कुछ समय पहले दिल्ली में काम छोड़कर गांव दलीपुर लौट आया था. यहां वह खेती किसानी कर अपने परिवार के साथ रहता था.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मैकूलाल और उसकी पत्नी सीमा में आए दिन किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था. मैकूलाल गुस्सा ज्यादा करने वाला व्यक्ति था. मंगलवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. जिसके बाद कमरा बंद कर मैकूलाल ने खुरपी से पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद जब गुस्सा शांत हुआ तो खुद भी आत्महत्या करने लगा. पति-पत्नी के झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब उसके कमरे के पास पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल सिरौली थाने के इंस्पेक्टर राजेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस और ग्रामीणों ने दरवाजे को काफी खोलने का प्रयास किया पर लोहे का होने के चलते नहीं टूटा. इसके बाद खिड़की को तोड़कर पुलिस अंदर कमरे में दाखिल हुई और फंदे पर झूल रहे मैकूलाल को देखा तो उसकी सांसे चल रही थी. पुलिस मैकूलाल को तुरंत उतार कर अस्पताल भेजा गया. जहां मैकूलाल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-लापता किशोरी धान के खेत में खून से लथपथ मिली, रेप की आशंका
इसे भी पढ़ें-तालाब किनारे बोरे में मिला बच्चे का शव, तंत्र-मंत्र के लिए हत्या की आशंका