ETV Bharat / state

Wacth Video: बरेली में बहू ने सास पर बरसाए थप्पड़, पति के लगाए खुफिया कैमरे में हुई कैद - बरेली की खबरें

बरेली में सास से मारपीट का बहू का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो पति की ओर से लगवाए गए खुफिया कैमरे में कैद हो गया था. पति ने मां से मारपीट की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 8:10 AM IST

बरेली में बहू ने सास को पीटा.

बरेलीः शहर में एक बहू ने सास से मारपीट की. इसका वीडियो पति के लगाए खुफिया कैमरे में कैद हो गया. वीडियो के आधार पर पति ने मां से मारपीट की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की बात कह रही है.

बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सुशील कुमार ने बताया कि पत्नी गुड़िया उनकी 68 वर्षीय बुजुर्ग मां कमलेश के साथ मारपीट और उत्पीड़न करती है. मां की शिकायत पर पत्नी की करतूत सामने लाने के लिए उसने मां के कमरे में खुफिया कैमरा लगवा दिया. पत्नी गुड़िया ने जब मां के साथ मारपीट की तो वह कैमरे में रिकार्ड हो गई.

सुशील कुमार की मानें तो पत्नी गुड़िया मां कमलेश देवी से मकान का बैनामा कराने का दबाव बना रही है. मां के मना करने पर वह मारपीट करती है. सुशील कुमार ने सुभाष नगर थाने में शिकायत की है कि बीते शुक्रवार को उसकी पत्नी गुड़िया ने अपनी सास कमलेश देवी की कमरे में घुसकर पिटाई कर दी. सास पर जमकर थप्पड़ भी बरसाए. जब बुजुर्ग मां ने भागने की कोशिश की तो पकड़कर चारपाई पर गिरा दिया और पीटा. सबूत के तौर पर उन्होंने खुफिया कैमरे की रिकार्ड पेश की.

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें एक महिला अपनी सास को मारते हुए प्रतीत हो रही है. इसमें जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बरेली में प्रधान पति की धमकी से ग्रामीणों का पलायन, Video Viral

ये भी पढ़ेंः बरेली में सपा के प्रदेश महासचिव समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बरेली में बहू ने सास को पीटा.

बरेलीः शहर में एक बहू ने सास से मारपीट की. इसका वीडियो पति के लगाए खुफिया कैमरे में कैद हो गया. वीडियो के आधार पर पति ने मां से मारपीट की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की बात कह रही है.

बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सुशील कुमार ने बताया कि पत्नी गुड़िया उनकी 68 वर्षीय बुजुर्ग मां कमलेश के साथ मारपीट और उत्पीड़न करती है. मां की शिकायत पर पत्नी की करतूत सामने लाने के लिए उसने मां के कमरे में खुफिया कैमरा लगवा दिया. पत्नी गुड़िया ने जब मां के साथ मारपीट की तो वह कैमरे में रिकार्ड हो गई.

सुशील कुमार की मानें तो पत्नी गुड़िया मां कमलेश देवी से मकान का बैनामा कराने का दबाव बना रही है. मां के मना करने पर वह मारपीट करती है. सुशील कुमार ने सुभाष नगर थाने में शिकायत की है कि बीते शुक्रवार को उसकी पत्नी गुड़िया ने अपनी सास कमलेश देवी की कमरे में घुसकर पिटाई कर दी. सास पर जमकर थप्पड़ भी बरसाए. जब बुजुर्ग मां ने भागने की कोशिश की तो पकड़कर चारपाई पर गिरा दिया और पीटा. सबूत के तौर पर उन्होंने खुफिया कैमरे की रिकार्ड पेश की.

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें एक महिला अपनी सास को मारते हुए प्रतीत हो रही है. इसमें जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बरेली में प्रधान पति की धमकी से ग्रामीणों का पलायन, Video Viral

ये भी पढ़ेंः बरेली में सपा के प्रदेश महासचिव समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.