ETV Bharat / state

Watch Video : बरेली रेलवे स्टेशन पर महिला टीटीई ने कॉलर पकड़कर महिला यात्री को पीटा, निलंबित

उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन पर महिला टीटीई की दबंगई (female tte girl beating video) का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में टीटीई एक महिला यात्री का कॉलर पकड़कर उसकी पिटाई कर रही है. इस मामले में महिला टीटीई को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, उसकी दोनों सहयोगियों से जवाब मांगा गया है.

्पेप
िपि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 6:41 PM IST

महिला टीटीई के महिला यात्री को पीटने का वीडियो वायरल

बरेली: बरेली रेलवे स्टेशन पर महिला टीटीई की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में टीटीई द्वारा एक महिला यात्री की पिटाई की जा रही है. टीटीई यात्री का कॉलर पकड़कर उसे खींचती भी नजर आ रही है. वीडियो वायरल होने के बाद डीआरएम रेखा यादव ने महिला टीटीई आशा को निलंबित कर दिया. वहीं, उसकी सहयोगी दो अन्य टीटीई को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

महिला यात्री के साथ मारपीट करने वाली महिला टीटीई निलंबित

पूर्वोत्तर रेलवे की लाल कुआं से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में तीन महिला टीटीई की टीम ने रविवार को चेकिंग की थी. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में एक महिला बिना टिकट पकड़ी गई. उसे टिकट बनवाने के लिए कहा गया. वहीं, बरेली रेलवे जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद तीनों टीटीई ने महिला को नीचे उतार लिया. पूछताछ के दौरान बरेली रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर महिला टीटीई महिला का कॉलर पकड़कर जबरन कार्यालय की तरफ ले जाने की कोशिश करने लगी. महिला द्वारा विरोध करने पर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान महिला टीटीई ने कॉलर पकड़कर महिला को घसीटा भी. वहां मौजूद 2 अन्य महिला टीटीई ने उनका साथ भी दिया.

बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर 3 महिला टीटीई युवती का कॉलर पकड़कर उसे घसीट रही हैं. साथ ही युवती को लगातार थप्पड़ भी मार रहीं हैं. इतना ही नहीं वहां मौजूद दो महिला टीटीई उसका साथ देती नजर आ रही हैं. वहीं, प्लेटफार्म पर तैनात किसी यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया. इसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि, इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल की डीआरएम रेखा यादव ने बताया कि किसी भी यात्री के साथ रेलवे कर्मचारी का इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिला द्वारा टिकट न लेने पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए न कि उसके साथ मारपीट. महिला के साथ मारपीट अनुचित है. इस संबंध में पूरे मामले की जांच सीनियर डीसीसी संजीव शर्मा को दी गई है. साथ ही तीनों महिला टीटीई को तत्काल ड्यूटी से हटकर नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है.

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल इज्जत नगर बरेली के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि रेमहिला यात्री के साथ मारपीट और बदतमीजी के मामले में महिला टीटीई आशा को निलंबित कर दिया गया. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. उसके साथ में दो अन्य महिला टीटी मौजूद थीं, उनसे भी जवाब मांगा गया है.

यह भी पढे़ं- मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के ASI सर्वे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला आज

यह भी पढे़ं- स्वामी प्रसाद मौर्य बोले, 'सनातन गौतम बुद्ध के मुख से निकला हुआ शब्द', मुझसे बड़ा कोई सनातनी नहीं

महिला टीटीई के महिला यात्री को पीटने का वीडियो वायरल

बरेली: बरेली रेलवे स्टेशन पर महिला टीटीई की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में टीटीई द्वारा एक महिला यात्री की पिटाई की जा रही है. टीटीई यात्री का कॉलर पकड़कर उसे खींचती भी नजर आ रही है. वीडियो वायरल होने के बाद डीआरएम रेखा यादव ने महिला टीटीई आशा को निलंबित कर दिया. वहीं, उसकी सहयोगी दो अन्य टीटीई को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

महिला यात्री के साथ मारपीट करने वाली महिला टीटीई निलंबित

पूर्वोत्तर रेलवे की लाल कुआं से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में तीन महिला टीटीई की टीम ने रविवार को चेकिंग की थी. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में एक महिला बिना टिकट पकड़ी गई. उसे टिकट बनवाने के लिए कहा गया. वहीं, बरेली रेलवे जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद तीनों टीटीई ने महिला को नीचे उतार लिया. पूछताछ के दौरान बरेली रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर महिला टीटीई महिला का कॉलर पकड़कर जबरन कार्यालय की तरफ ले जाने की कोशिश करने लगी. महिला द्वारा विरोध करने पर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान महिला टीटीई ने कॉलर पकड़कर महिला को घसीटा भी. वहां मौजूद 2 अन्य महिला टीटीई ने उनका साथ भी दिया.

बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर 3 महिला टीटीई युवती का कॉलर पकड़कर उसे घसीट रही हैं. साथ ही युवती को लगातार थप्पड़ भी मार रहीं हैं. इतना ही नहीं वहां मौजूद दो महिला टीटीई उसका साथ देती नजर आ रही हैं. वहीं, प्लेटफार्म पर तैनात किसी यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया. इसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि, इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल की डीआरएम रेखा यादव ने बताया कि किसी भी यात्री के साथ रेलवे कर्मचारी का इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिला द्वारा टिकट न लेने पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए न कि उसके साथ मारपीट. महिला के साथ मारपीट अनुचित है. इस संबंध में पूरे मामले की जांच सीनियर डीसीसी संजीव शर्मा को दी गई है. साथ ही तीनों महिला टीटीई को तत्काल ड्यूटी से हटकर नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है.

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल इज्जत नगर बरेली के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि रेमहिला यात्री के साथ मारपीट और बदतमीजी के मामले में महिला टीटीई आशा को निलंबित कर दिया गया. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. उसके साथ में दो अन्य महिला टीटी मौजूद थीं, उनसे भी जवाब मांगा गया है.

यह भी पढे़ं- मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के ASI सर्वे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला आज

यह भी पढे़ं- स्वामी प्रसाद मौर्य बोले, 'सनातन गौतम बुद्ध के मुख से निकला हुआ शब्द', मुझसे बड़ा कोई सनातनी नहीं

Last Updated : Dec 18, 2023, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.