बरेली: जनपद में एक 35 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत से हड़कंप मच गया. मृतक हाजियापुर का रहने वाला था. डॉक्टरों के मुताबिक मरीज कई बीमारियों से ग्रसित था और सुबह 3 बजकर 22 मिनट पर उसकी मौत हो गई. मृतक पेशे से डॉक्टर था और 3 बच्चों का पिता भी था. युवक की मौत के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है.
युवक पिछले हफ्ते सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती हुआ था, जिसके बाद जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. हालांकि पीड़ित के परिवार ने डॉक्टरों से दोबारा सैंपलिंग करने की अपील की थी, क्योंकि परिवार वालों का कहना था कि पीड़ित की न तो कोई ट्रैवल हिस्ट्री रही है और न ही वो लॉकडाउन के दौरान बाहर ही निकला है. ऐसे में परिवार ने उसे संक्रमित मानने से ही इनकार कर दिया था. मृतक युवक डॉक्टरी पेशे से ताल्लुक रखता था.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर रंजन गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बीमारियों से ग्रसित होने के चलते मरीज की मौत हुई है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.