बरेली: जिला अस्पताल में कोरोना पीड़ित ने जमकर हंगामा किया. कोरोना पीड़ित का कहना था कि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है तो उसको डिस्चार्ज कर दिया जाए. पीड़ित ने वार्ड में दरवाजों को पीटकर शोर मचाया, वहीं नर्सिंग स्टाफ को भी परेशान कर दिया. इतना ही नहीं उसके हंगामे को देखते हुए कोतवाली पुलिस को बुलाया गया.
कोतवाली पुलिस ने उसको समझने की कोशिश की, लेकिन वो एक पल के लिए भी समझने को तैयार नही था. नर्सिंग स्टाफ के सामने जोर जोर से रो रहा था. जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल में 6 कोरोना पीड़ित थे, जिसमें दो की नेगेटिव रिपोर्ट आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया और अभी 4 मरीज अस्पताल में हैं, जिनकी एक और निगेटिव रिपोर्ट आनी बाकी है, जिसके बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. कोरोना पीड़ित के हंगामे से अस्पताल में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें:-हम दवाओं के निर्यात में व्यस्त, पाकिस्तान कर रहा सिर्फ आतंक का निर्यात : सेना प्रमुख