बरेली : मुरादाबाद में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सिपाही वीरेंद्र प्रताप सिंह होली के त्योहार से गैर हाजिर चल रहा था. सिपाही बरेली जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रहता था. फिलहाल पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सिपाही वीरेंद्र प्रताप सिंह होली की छुट्टी पर आया था. उसके बाद वह ड्यूटी ज्वाइन करने नहीं गया. सिपाही मुरादाबाद जिले में ट्रैफिक पुलिस में तैनात था. स्थानीय लोगों ने बताया कि वीरेंद्र प्रताप सिंह का उसकी पत्नी से आपसी विवाद चल रहा था. पिछले 2-3 सालों से सिपाही वीरेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी अपने मायके में रह रही है.
बुधवार को सिपाही वीरेंद्र प्रताप सिंह ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. वीरेंद्र प्रताप के परिजनों ने जब कमरे का दरवाजा खोला, तो घटना की जानकारी हुई. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. एसएसपी बरेली सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि सुभाष नगर थाना क्षेत्र में कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या की है. यह कॉन्स्टेबल मुरादाबाद में यातायात पुलिस में तैनात था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सिपाही ने आत्महत्या किन कारणों से की है, इसकी जांच की जाएगी.