बरेली: जनपद के बहेड़ी थाने में साेमवार रात जमकर बवाल हुआ. किसी बात पर थाने के दो सिपाही आपस में भिड़ गए. भिड़ंत के दौरान एक सिपाही ने फायर कर दिया. इससे थाने में अफरा तफरी मच गई. थाने स्तर पर मामले को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन मामला अफसरों के पास पहुंच गया. इसके बाद एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं, दूसरे सिपाही सहित इंस्पेक्टर क्राइम को लाइन हाजिर कर किया गया है. अब यह मामला पूरे विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मामला बहेड़ी थाने का हैं. जहां तैनात एक महिला सिपाही को लेकर साेमवार रात दो सिपाही आपस में भिड़ (Two constables clashed in Baheri police station) गए. बात तू-तड़ाक से गाली गलौज पर पहुंच गई. कोई कुछ समझ पाता तब तक बात इतनी बढ़ गई कि एक सिपाही ने आवेश में आकर फायर कर दिया. इसके बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई. मौजूद स्टाफ ने दोनों को पकड़ कर समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद सिपाहियों की हरकतों को छिपाने का पूरा प्रयास किया गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस अफसरों को हुई तो पहले तो वह अवाक रह गए.
इसके बाद रात में ही एसपी काइम मुकेश प्रताप सिंह थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. इसके बाद उत्पाती सिपाहियों से भी बातचीत की. मामले में गोली चलाने वाले सिपाही माेनू को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही सिपाही याेगेश के साथ इंस्पेक्टर क्राइम को भी लाइन हाजिर किया गया है. विवाद के दौरान सिपाही मोनू ने जिस रिवॉल्वर से फायर किया था. वह दारोगा की थी. जिसे कुछ देर पहले ही थाने में जमा किया गया था. हालांकि घटना के दौरान गोली थाने के फर्श में जा घुसी. इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें:शराब पीने के दौरान विवाद के बाद साथी ने ही की थी सिपाही की हत्या
पूछताछ में सिपाही मोनू ने अधिकारियों को बताया कि वह योगेश से तंग आ चुका है. इसी बात से परेशान होकर उसने गोली चला दी. बाद में पता चला कि दोनों के बीच एक महिला सिपाही को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. जानकारी होने पर मंगलवार सुबह एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने थाने के इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार और मुंशी मोनू और महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है. कांस्टेबल योगेश को लाइन हाजिर किया गया है. पूरे मामले में सीओ बहेड़ी डॉ. तेजवीर सिंह से रिपोर्ट तलब की गई है.
यह भी पढ़ें:बीजेपी नेताओं की बदसलूकी पर फूट-फूट कर रोया ट्रैफिक पुलिस कर्मी, देखें वीडियो