बरेलीः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद आजम खान की रिहाई के लिए अब यूपी में कांग्रेस मोर्चा संभालेगी. कांग्रेस प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने इस बारे में फैसला लिया गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बरेली में जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गई. कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जुनैद हुसैन ने सांसद आजम खान की रिहाई की मांग को लेकर चलाए जाने वाले अभियान की जानकारी दी.
कार्यकर्ता चलाएंगे अभियान
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जुनैद हुसैन ने बताया कि पार्टी आजम खान को न्याय दिलाने के लिए पार्टी फुलप्रूफ प्लान बना रही है. कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बारे में हाईकमान की तरफ से जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे उसका पालन किया जाएगा. जुनैद हुसैन ने कहा कि कांग्रेस आजम खान की रिहाई के लिए जो भी कार्यक्रम तैयार करके देगी उसके मुताबिक अभियान चलाया जाएगा.
समाजवादी पार्टी ने किया किनारा
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस पार्टी के वरिष्ठ नेता आजमखान संस्थापक सदस्य रहे हैं, वो पार्टी उनकी रिहाई के लिए संघर्ष तक नहीं कर पा रही है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मानवता के कारण कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ समाजवादी नेता आज़म खान की रिहाई की मांग उठाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी डॉक्टर कफील खान की रिहाई की मांग मानवता के कारण कांग्रेस ने उठाई थी. बता दें कि 26 फरवरी को पिछले साल आज ही के दिन पूर्व मंत्री आजमखान की गिरफ्तारी हुई थी. पिछले एक साल से सपा नेता आजम खान जेल में निरुद्ध हैं.