बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोगों और दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निर्देश जारी किए हैं. जिले में संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा बुधवार से शुरू हो गया है, जो कि 31 जुलाई तक चलेगा. विभाग, संचारी रोग नियंत्रण के लिए की जाने वाली सभी गतिविधियों की कार्य योजना तैयार कर स्वास्थ विभाग को सौंपेंगे.
बरेली के डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संचारी रोग व दिमागी बुखार के प्रभावी नियंत्रण के लिए निर्देश जारी किए हैं. यह कार्यक्रम 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा. कार्यक्रम में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग को भेजनी होगी रिपोर्ट
जल निगम, कृषि, पशुपालन, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, पंचायती राज विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत, समाज कल्याण, सूचना सभी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, विभागों के अधिकारी संचारी नियंत्रण के लिए अपने विभागों से किए जाने वाली गतिविधियों की कार्य योजना तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को सौपेंगे.
डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना बीमारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें. संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम एंटी लारवा, फॉगिंग कराई जाएगी. कृषकों एवं पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए जनपद के समस्त गोवंशीय एवं अन्य पशुओं में टैग लगाने हेतु ग्रामसभा में आने वाली पशुपालन विभाग की टीम को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा.