ETV Bharat / state

किसान सम्मेलन में कृषि कानूनों पर किसानों से रूबरू हुए सीएम - बरेली में किसान आंदोलन

यूपी के बरेली में गुरुवार को सीएम योगी ने सम्मेलन में किसानों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम आदित्यनाथ योगी विपक्ष पर लगातार हमलावर दिखे. सम्मेलन में सीएम ने किसानों को कृषि कानून के बारे में भी समझाया.

किसान सम्मेलन में कृषि कानूनों पर किसानों से रूबरू हुए सीएम
किसान सम्मेलन में कृषि कानूनों पर किसानों से रूबरू हुए सीएम
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 7:57 PM IST

बरेलीः कृषि कानूनों के विरोध में देश भर में सरकार को घेरने में लगे विपक्षी दलों के बाद अब यूपी में सीएम योगी स्वयं किसानों से संवाद स्थापित कर सरकार की तरफ से कानूनों के बारे में जागरूक कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को किसान सम्मेलन के जरिए बरेली में हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों को सरकार की तरफ से जहां किसानों को समझाया वहीं विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला.

सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना.

सम्मेलन में पहुंचे किसान
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में नए कृषि कानूनों के बाद से दिल्ली में किसान आंदोलित हैं. वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तमाम कोशिशें कर रहा है. गुरुवार को जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार समेत प्रदेश के और भी कई मंत्री मौजूद रहे. सम्मेलन में हजारों की संख्या में बरेली मंडल क्षेत्र के किसान पहुंचे

सीएम ने अधिकतर की किसानों पर चर्चा
सीएम योगी ने अपने भाषण में अधिकतर समय सरकार के द्वारा अन्नदाता के लिए किए जाने वाले योजनाओं पर ही फोकस रखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नीयत और नीति दोनों साफ हैं. सरकार लगातार देश को आगे ले जाने के लिए हर क्षेत्र में कार्य कर रही है. सीएम ने कहा कि देश के किसानों ने कोरोना काल में जिस तरह काम किया है उसके लिए वो किसानों का का शुक्रिया और अभिनन्दन करते हैं.

दुनिया देख रही भारत की तरफः सीएम
सीएम योगी ने किसानों से कहा कि देश की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश लगातार मजबूत हुआ है. पिछले छह वर्ष में विश्व में देश की स्थिति भी मजबूत हुई है. सीएम योगी ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि विपक्ष बेवजह सरकार के खिलाफ बौखलाहट में किसानों को भृमित करने का काम कर रहा है.

पूर्ववर्ती सरकारों पर योगी ने लगाये आरोप
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत पहले दुनिया के अन्य देशों का पिछलग्गू माना जाता था लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में छह साल में हमारे देश को अलग पहचान मिली है. अब दुनिया भारत की तरफ देख रही है.

आरजकता फैलाना चाहता है विपक्ष
सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष झूठ बोलकर किसानों को गुमराह करने का काम कर रहा है और देश को तोड़ने का काम विपक्ष कर रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां देश में अराजकता का माहौल पैदा करना चाहती हैं. सरकार की नीतियों से देश बदल रहा है. वहीं विपक्ष बौखलाया हुआ है. वह किसानों को गुमराह करने की कोशिशें कर रहा है. सीएम योगी जम्मू कश्मीर में 370 के मुद्दे पर भी विपक्ष को घेरते नजर आए. सीएम योगी अपने करीब 45 मिनट के भाषण में विपक्ष पर हमलावर दिखे.

बरेलीः कृषि कानूनों के विरोध में देश भर में सरकार को घेरने में लगे विपक्षी दलों के बाद अब यूपी में सीएम योगी स्वयं किसानों से संवाद स्थापित कर सरकार की तरफ से कानूनों के बारे में जागरूक कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को किसान सम्मेलन के जरिए बरेली में हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों को सरकार की तरफ से जहां किसानों को समझाया वहीं विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला.

सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना.

सम्मेलन में पहुंचे किसान
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में नए कृषि कानूनों के बाद से दिल्ली में किसान आंदोलित हैं. वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तमाम कोशिशें कर रहा है. गुरुवार को जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार समेत प्रदेश के और भी कई मंत्री मौजूद रहे. सम्मेलन में हजारों की संख्या में बरेली मंडल क्षेत्र के किसान पहुंचे

सीएम ने अधिकतर की किसानों पर चर्चा
सीएम योगी ने अपने भाषण में अधिकतर समय सरकार के द्वारा अन्नदाता के लिए किए जाने वाले योजनाओं पर ही फोकस रखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नीयत और नीति दोनों साफ हैं. सरकार लगातार देश को आगे ले जाने के लिए हर क्षेत्र में कार्य कर रही है. सीएम ने कहा कि देश के किसानों ने कोरोना काल में जिस तरह काम किया है उसके लिए वो किसानों का का शुक्रिया और अभिनन्दन करते हैं.

दुनिया देख रही भारत की तरफः सीएम
सीएम योगी ने किसानों से कहा कि देश की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश लगातार मजबूत हुआ है. पिछले छह वर्ष में विश्व में देश की स्थिति भी मजबूत हुई है. सीएम योगी ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि विपक्ष बेवजह सरकार के खिलाफ बौखलाहट में किसानों को भृमित करने का काम कर रहा है.

पूर्ववर्ती सरकारों पर योगी ने लगाये आरोप
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत पहले दुनिया के अन्य देशों का पिछलग्गू माना जाता था लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में छह साल में हमारे देश को अलग पहचान मिली है. अब दुनिया भारत की तरफ देख रही है.

आरजकता फैलाना चाहता है विपक्ष
सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष झूठ बोलकर किसानों को गुमराह करने का काम कर रहा है और देश को तोड़ने का काम विपक्ष कर रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां देश में अराजकता का माहौल पैदा करना चाहती हैं. सरकार की नीतियों से देश बदल रहा है. वहीं विपक्ष बौखलाया हुआ है. वह किसानों को गुमराह करने की कोशिशें कर रहा है. सीएम योगी जम्मू कश्मीर में 370 के मुद्दे पर भी विपक्ष को घेरते नजर आए. सीएम योगी अपने करीब 45 मिनट के भाषण में विपक्ष पर हमलावर दिखे.

Last Updated : Dec 17, 2020, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.