बरेली: इन दिनों बच्चा चोरी करने वाला गैंग काफी सक्रिय है. जिले में चंद घंटों के अंदर बच्चा चोरी की दो घटनाएं हुई. गनीमत रही कि वक्त रहते इलाके के लोगों ने चोरों को धर दबोचा और बच्चों को बचा लिया.
क्या है घटना-
- बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के बरकलीगंज गांव में तीन युवक एक 10 साल की बच्ची को अपने साथ ले जाने लगे.
- इसी बीच गांव के एक युवक की नजर बच्ची पर पड़ी.
- रोती हुई बच्ची को तीन अंजान युवक अपने साथ ले जा रहे थे.
- बच्ची ने भी जैसे ही उस ग्रामीण को देखा तो वो भागकर उसके पास जाकर छिप गई.
इसे भी पढ़ें-बरेली: मौत के मुंह से बाहर आया दो साल का कुपोषित मासूम, मिला नया जीवन
संदेश होने पर ग्रामीणों ने पकड़ा-
ग्रामीण ने शंदेह होने पर एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे. बच्ची के अपहरण की खबर पूरे गांव मे आग की तरह फैल गई. लोगों ने आरोपी युवक को अर्धनग्न कर खम्भे से बांधकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. जब लोगों ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसका गिरोह बच्चों को चुराकर उनकी किडनी बेचते थे फिर उनकी हत्या कर देते थे. आरोपी युवक ने बताया कि वो इस गैंग का सरगना है और कानपुर में भी दो बच्चों की किडनी निकालकर हत्या कर चुका है. ग्रामीणों का आरोप है कि डायल 100 को फोन किया गया तो पुलिस मौके पर 2 घण्टे बाद पहुंची.
बच्चा चोरी की एक घटना कैंट थाना क्षेत्र में हुई और दूसरी घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र में हुई है. दोनों ही घटनाओ में लोगों की सतर्कता की वजह से बच्चे बच गए और बच्चा चोर पकड़े जा सके. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी