बरेलीः आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण गुरुवार को बरेली पहुंचे. इस मौके एक सभा के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सरकार पर बड़ा सियासी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अब विपक्ष को रोकने के लिए एक नई एजेंसी इजाद कर दी है, जिसे सरकार ने कोरोना का नाम दिया है.
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा
भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने बरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं से एक सभा के दौरान संवाद स्थापित करते हुए प्रदेश के वर्तमान हालात पर चिंता जताई. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था को फ्लॉप बताते हुए कहा कि प्रदेश के सीएम दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. जबकि सूबे की कानून व्यवस्था डगमगाई हुई है.
कमजोर करने की हो रही कोशिश
ASP प्रमुख ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि भीम आर्मी ने पांच साल में हर वो दबती आवाज उठाई है. जिससे जनता का सरोकार है या सरकार जिसे दबाना चाहती है. चंद्रशेखर ने कहा कि बीते दिन प्रशासन ने बरेली में उनकी सभा की परमिशन को रद्द कर दिया था. हालांकि कार्यकर्ताओं के धैर्य की तारीफ करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें लगातार प्रदेश में कोरोना काल का हवाला देकर रोकने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी ताकत समझ में आ रही है. यही वजह है कि उन्हें कभी प्रेसवार्ता करने से रोक जा रहा है यो कभी सभा करने से.
इसे भी पढ़ें- अनोखी होलीः पहले लाट साहब को देते हैं सलामी फिर मारते हैं जूते
कोरोना को बताया सरकार की अघोषित एजेंसी
चंद्रशेखर ने चुटकी लेते हुए अपने अंदाज में कहा कि सरकार ने अब एक सरकारी एजेंसियों की तरह कोरोना को भी एजेंसी की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि देश में अपने मुताबिक सरकार कोरोना नामक एजेंसी का इश्तेमाल कर रही है.
समान विचारधारा के साथ समझौता करने में नहीं गुरेज
चन्द्रशेखर ने बताया कि होने वाले पंचायत चुनाव में आजाद समाज पार्टी प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य मैदान में उतारेगी. वहीं उन्होंने खास बातचीत के दौरान पहली बार ये भी कहा कि देश प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन और सत्ता परिवर्तन के लिए वो प्रदेश में किसी के साथ तालमेल कर चुनाव लड़ने में भी गुरेज नहीं करेंगे.