बरेली: सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बरेली में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सीएम योगी के कार्यक्रम के लिए एल्डिको के मैदान पर विशाल मंच बनाया जा रहा है. साथ ही सभा में आये लोगों के लिए भी विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. इन सभी तैयारियों को पूरा करने का काम तेजी से किया जा रहा है. साथ ही सभी पुलिस अधिकारी और बीजेपी नेता सभास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस सभा में लगभग 15 हजार किसान आ सकते हैं.
सीएम के लिए बना स्पेशल रूट
सीएम योगी पहले त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. उसके बाद पीएनसी टोल प्लाजा के पास एल्डिको सिटी के मैदान में किसानों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बुधवार को एसपी ग्रामीण ने एल्डिको मैदान पहुंच कर सुरक्षा का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सम्पूर्ण कार्यक्रम को चार भागो में बांटा गया है. सीएम के त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन से सभास्थल तक जाने के लिए एक रूट बनाया गया है. रूट पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.