बरेली : जनपद के बारादरी थाना क्षेत्र की एक छात्रा की 6 महीने पहले फेसबुक पर मोहन सुभाष सुखधाने नाम के शख्स से बातचीत शुरू हुई. इसके बाद छात्रा को पुलिस में नौकरी लगवाने के सपने दिखाकर मोहन सुभाष सुखधाने ने अपनी बातों में फंसाना शुरू किया.
छात्रा का आरोप है कि इस व्यक्ति ने खुद को बीएसएफ का कर्मचारी बताया. साथ ही उच्च अधिकारियों से अच्छी जान पहचान की बात कहते हुए छात्रा से उसकी पुलिस में नौकरी लगवाने की बात कही.
इसके लिए उसने साढ़े तीन लाख का खर्च बताया. इस पर छात्रा उसकी बातों में आ गई. उसने धीरे-धीरे कर अलग-अलग व्यक्तियों के खाते में ₹140000 जमा करवा लिए.
यह भी पढ़ें : बरेली में बीजेपी की रश्मि पटेल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष
छात्रा का आरोप है कि मोहन सुभाष सुखधाने ने पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के लिए मुंबई बुला लिया जहां वह 28 मई 2021 को मोहन से मिलने पहुंची. इसके बाद छात्रा मुंबई में उसके परिचित के यहां 15 दिनों तक रही.
इसी दौरान छात्रा के समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को आरोपी मोहन ने अपने पास रख लिया. काफी दिन बीतने के बाद भी जब छात्रा की नौकरी नहीं लगवाई तो उसने अपने प्रमाण पत्रों और पैसों को वापस मांगा.
इस पर छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं, छात्रा को भूखा-प्यासा रखा. उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर बरेली पहुंची छात्रा ने मामले की शिकायत बरेली पुलिस से की.
पीड़ित छात्रा की शिकायत पर कोतवाली में मोहन सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है. पुलिस जांच कर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करेगी.