ETV Bharat / state

मिनी स्टेडियम का ट्रैक खराब होने पर सीडीओ ने वीडियो को मैदान में नंगे पैर दौड़ाया

बरेली जनपद के मीरागंज में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने मिट्टी के ढेले और कंकण वाले ट्रैक पर लापरवाही बरतने वाले ग्राम विकास अधिकारी को नंगे पैर दौड़ा दिया. वहीं एक सप्ताह में ट्रैक और मैदान सुधारने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
मिनी स्टेडियम
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 1:08 PM IST

बरेलीः जिले के मीरगंज सभी ब्लॉकों में बनवाए गए 15 मिनी स्टेडियम में से 11 में मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग ने मिट्टी के ढेले और कंकड़ वाले ट्रैक पर लापरवाही बरतने वाले ग्राम विकास अधिकारी को ही दौड़ा दिया. सीडीओ मीरगंज क्षेत्र के ठिरिया ब्रह्मानान गांव में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम में दोपहर करीब ढाई बजे पहुंचे. उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. इसी दौरान सीडीओ की नजर ट्रैक पर पड़ी. ट्रैक समतल न देखकर उनका पारा चढ़ गया.

पढ़ेंः फर्जी IPS बन लोगों से रौब झाड़ना युवक को पड़ा महंगा, हुआ गिरफ्तार

बीडीओ ओमप्रकाश, एडीओ (पंचायत) मनीष अग्रवाल, बीओ (पीआरडी) अनिल कुमार, खेल प्रशिक्षक फईम अहमद, ग्राम प्रधान सोनू कुर्मी से अलग-अलग ट्रैक की खस्ताहाल स्थिति का कारण पूछा. सभी ने अपने तर्क देकर पल्ला झाड़ लिया. इस पर सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिव सुधीर कुमार को ट्रैक की बदहाली को लेकर फटकार लगाई. सीडीओ ने सचिव को जूते-मोजे उतरवाकर उसी ट्रैक पर दौड़ा दिया. बमुश्किल 50 मीटर दौड़ने के बाद उन्हें वापस बुलाया और पूछा कि कैसा है ट्रैक हांफते हुए सचिव ने कहा कि कंक्रीट और गिट्टी चुभ रही थी. इतना सुनकर सीडीओ ने कहा कि जब तुम्हारा हाल केवल इतना दौड़ने में ऐसा हो गया है तो सोचो प्रतिभागियों को कितनी दिक्कत हुई होगी.

सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनिल कुमार के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही दोनों कर्मचारियों को एक सप्ताह में ट्रैक और मैदान सुधारने के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेलीः जिले के मीरगंज सभी ब्लॉकों में बनवाए गए 15 मिनी स्टेडियम में से 11 में मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग ने मिट्टी के ढेले और कंकड़ वाले ट्रैक पर लापरवाही बरतने वाले ग्राम विकास अधिकारी को ही दौड़ा दिया. सीडीओ मीरगंज क्षेत्र के ठिरिया ब्रह्मानान गांव में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम में दोपहर करीब ढाई बजे पहुंचे. उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. इसी दौरान सीडीओ की नजर ट्रैक पर पड़ी. ट्रैक समतल न देखकर उनका पारा चढ़ गया.

पढ़ेंः फर्जी IPS बन लोगों से रौब झाड़ना युवक को पड़ा महंगा, हुआ गिरफ्तार

बीडीओ ओमप्रकाश, एडीओ (पंचायत) मनीष अग्रवाल, बीओ (पीआरडी) अनिल कुमार, खेल प्रशिक्षक फईम अहमद, ग्राम प्रधान सोनू कुर्मी से अलग-अलग ट्रैक की खस्ताहाल स्थिति का कारण पूछा. सभी ने अपने तर्क देकर पल्ला झाड़ लिया. इस पर सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिव सुधीर कुमार को ट्रैक की बदहाली को लेकर फटकार लगाई. सीडीओ ने सचिव को जूते-मोजे उतरवाकर उसी ट्रैक पर दौड़ा दिया. बमुश्किल 50 मीटर दौड़ने के बाद उन्हें वापस बुलाया और पूछा कि कैसा है ट्रैक हांफते हुए सचिव ने कहा कि कंक्रीट और गिट्टी चुभ रही थी. इतना सुनकर सीडीओ ने कहा कि जब तुम्हारा हाल केवल इतना दौड़ने में ऐसा हो गया है तो सोचो प्रतिभागियों को कितनी दिक्कत हुई होगी.

सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनिल कुमार के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही दोनों कर्मचारियों को एक सप्ताह में ट्रैक और मैदान सुधारने के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.