बरेली: जिले में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अशरफ खा छावनी निवासी सिमरन की शादी तीन साल पहले गुलाबनगर के फरमान से हुई थी. शादी में छह लाख रुपये खर्च किये गए और खूब दान दहेज दिया गया सिमरन का आरोप है कि उसके ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. कभी उसके हाथ की नश काट दी जाती तो कभी तेजाब से जलाने का प्रयास किया जाता. सिमरन ने अपने मायके वालो को कुछ नहीं बताया. दो दिन पहले जब वह मायके आई हुई थी. उस दौरान उसका पति मायके आया और एक पर्चे पर तीन तलाक लिखकर दे दिया. पत्नी ने जब फोन करके पति से पूछा की तुमने ऐसा क्यों किया तो उसने फोन पर भी तीन बार तलाक बोल दिया.
मामले पर एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया की सिमरन की तहरीर पर प्रेमनगर थाने में पति फरमान, ससुर शहजादे, सास रेशमा, देवर अरमान और फरीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रेमनगर थाने में आईपीसी की धारा 498A, 323, 506, मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा धारा 3, 4 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं सिमरन ने इस मामले में मेरा हक़ फाउंडेशन की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी से मिल इंसाफ की गुहार लगाई है. फरहत नकवी ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की वो सिमरन को न्याय दिलवाकर रहेगी.