बरेलीः जिले में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक और ओमनी वैन को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और वैन में सवार एक ही परिवार के 5 लोगों सहित 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क हादसे में सात की मौत
- हादसा जिले के भुता थाना क्षेत्र के बीसलपुर रोड की है.
- यहां तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पहले बाइक को टक्कर मारी, जिसमें सवार पति-पत्नी में से पत्नी की मौत हो गई.
- बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक ओमनी वैन में जा टकराया, जिससे वैन में सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है बीसलपुर निवासी परिवार अस्पताल में भर्ती एक मरीज को देखकर वापस लौट रहे थे, तभी बीसलपुर रोड पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के शवा (26), शीवा (25), तीन महीने का बच्चा हुसैन, मुन्नी, इरम सहित 7 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा बाइक सवार रुचि श्रीवास्तव की भी मौत हो गई, जबकि उसका पति संदीप ख़ुश्लोक हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. वहीं ओमनी वैन के ड्राइवर यूनुस की भी इस हादसे में मौत हो गई.
दो घायलों का इलाज जारी
भीषण सड़क हादसे की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, सीओ, एडीएम स्थानीय भुता थाना पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि दो घायलों का अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस मामले में रात में ही शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत, 3 गंभीर