बरेली: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी संतोष गंगवार ने लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल की है. साथ ही उन्होंने आठवीं बार लोकसभा में जाकर रिकॉर्ड बनाया है.
कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
- संतोष गंगवार ने गठबंधन के प्रत्याशी और सपा के उम्मीदवार भगवत शरण गंगवार को हराकर जीत हासिल की है.
- शुरू से ही संतोष गंगवार बढ़त बनाए हुए थे और अंतिम समय तक बढ़त बनाए रखे हुए हैं.
- बीजेपी प्रत्याशी संतोष गंगवार को 5 लाख 65 हजार 270 वोट मिले हैं.
- सपा उम्मीदवार भगवत शरण गंगवार को 3 लाख 97 हजार 988 वोट मिले हैं.
- इस जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और सभी ढोल नगाड़ों पर डांस कर रहे हैं.
बरेली ही नहीं बल्कि पूरे देश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता के दरवाजे पर दस्तक दी है. बरेली हमेशा बीजेपी का गढ़ रहा है और इस बार भी जनता ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को आठवीं बार लोकसभा में भेजा है.