बरेलीः सावन का पवित्र महीना शुरू होते ही कांवड़िये बम-बम भोले के उद्घोष के साथ निकलने लगे हैं. इस बार कांवड़ियों के वस्त्रों में भोलेनाथ की तस्वीर के साथ ही सीएम योगी की फोटो देखने को मिल रही है. सीएम योगी की फोटो छपी टीशर्ट कांवड़ियों की पहली पसंद बनी हुई है. इतना ही नहीं बुलडोजर बाबा के साथ-साथ मोदी-योगी की फोटो वाली टीशर्ट काफी पसंद की जा रही है.
बता दें कि बरेली को नाथ नगरी के नाम से भी पुकारा जाता है. बड़ी तादाद में कावड़िये गंगाजल लाकर मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं. ऐसे में बरेली के बाजार में कावड़ियों के लिए तरह-तरह के वस्त्रों ने भी धूम मचाई हुई है. कोरोना काल के चलते 2 साल बाद इस बार कांवड़ यात्रा लेकर शिवभक्त निकल रहे हैं और शिव भक्तों के लिए बरेली के बाजार में बुलडोजर बाबा की टीशर्ट, योगी और मोदी की टीशर्ट की भरमार है.
दरअसल, गंगाजल लाने से पहले शिव भक्त केसरिया कपड़ों को खरीद कर ले जाते हैं. वहीं, इस बार कांवड़ियों की बुलडोजर बाबा और मोदी योगी की फोटो वाली टीशर्ट उनकी पहली पसंद बनी हुई है, जिसकी बाजार में इस बार खूब बिक्री हो रही है.
पढ़ेंः कांवड़ पर थूकने का आरोप: कांवड़ियों ने जमकर किया हंगामा, एसपी सिटी की गाड़ी में तोड़फोड़
कांवड़ियों ने बताया कि वैसे तो हर बार भोलेनाथ की फोटो वाली टीशर्ट पहनकर कांवड़ लेने जाते थे लेकिन इस बार बाजार ने बुलडोजर बाबा की नई टीशर्ट आई है, जिसे पहनकर उनको एक अलग ही अहसास होगा. इसलिए वह इस बार बुलडोजर बाबा की टीशर्ट खरीदने आए हैं. वहीं, कुछ खरीददारों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी टीशर्ट भी उनकी पसंद है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप