ETV Bharat / state

बरेली की दुल्हन और रायपुर के दूल्हे ने की ऑनलाइन शादी - कोरोना वायरस खबर

यूपी के बरेली की रहने वाली कीर्ति नारंग और सुषेन डंग ने ऑनलाइन शादी की. दोनों ने एक शादी की वेबसाइट के माध्यम से एप पर ऑनलाइन सात जन्मों की कसमें खाईं और सात फेरे लिए. पूरा परिवार इस शादी से बेहद खुश है.

बरेली की दुल्हन और रायपुर के दूल्हे ने की ऑनलाइन शादी.
बरेली की दुल्हन और रायपुर के दूल्हे ने की ऑनलाइन शादी.
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 8:13 AM IST

बरेली: लॉकडाउन के चलते शहर भर में वैवाहिक समारोह स्थगित किए जा चुके हैं. स्मार्ट दौर में तकनीक के साथ दूल्हा-दुल्हन भी स्मार्ट हो गए हैं. वो ऑनलाइन शादी कर रहे हैं. घरातियों की मौजूदगी में मांगलिक मंत्रों का उच्चारण ऑनलाइन किया जाता है. अब न तो बैंड बाजे की जरूरत है, न बराती की. कुछ ऐसी ही तस्वीरें बरेली में देखने को मिली हैं.

बरेली की दुल्हन और रायपुर के दूल्हे ने की ऑनलाइन शादी.
बरेली की दुल्हन और रायपुर के दूल्हे ने की ऑनलाइन शादी.

रविवार शाम बरेली की सिटी हार्ट निवासी कीर्ति नारंग और रायपुर के सुषेन डंग ने ऑनलाइन शादी की. दोनों ने एक शादी की वेबसाइट के माध्यम से एप पर ऑनलाइन सात जन्मों की कसमें खाईं और सात फेरे लिए.

इसे भी पढ़ें-कोरोना संकटकाल में जनता की सेवा के लिए दारोगा ने टाली शादी

शादी में 100 से ज्यादा रिश्तेदार शामिल हुए. शुरुआती कुछ घंटों में ही 20 हजार दर्शकों ने शादी के लाइव वीडियो को पसंद किया. पूरा परिवार इस शादी से बेहद खुश है और कीर्ति नारंग का कहना है कि लॉकडाउन हटने के बाद वो सुषेन के साथ कनाडा शिफ्ट हो जाएंगी. आपको बता दें कि कीर्ति मेकअप आर्टिस्ट हैं जबकि जनके पति मुम्बई में डाटा एनालिस्ट हैं.

बरेली: लॉकडाउन के चलते शहर भर में वैवाहिक समारोह स्थगित किए जा चुके हैं. स्मार्ट दौर में तकनीक के साथ दूल्हा-दुल्हन भी स्मार्ट हो गए हैं. वो ऑनलाइन शादी कर रहे हैं. घरातियों की मौजूदगी में मांगलिक मंत्रों का उच्चारण ऑनलाइन किया जाता है. अब न तो बैंड बाजे की जरूरत है, न बराती की. कुछ ऐसी ही तस्वीरें बरेली में देखने को मिली हैं.

बरेली की दुल्हन और रायपुर के दूल्हे ने की ऑनलाइन शादी.
बरेली की दुल्हन और रायपुर के दूल्हे ने की ऑनलाइन शादी.

रविवार शाम बरेली की सिटी हार्ट निवासी कीर्ति नारंग और रायपुर के सुषेन डंग ने ऑनलाइन शादी की. दोनों ने एक शादी की वेबसाइट के माध्यम से एप पर ऑनलाइन सात जन्मों की कसमें खाईं और सात फेरे लिए.

इसे भी पढ़ें-कोरोना संकटकाल में जनता की सेवा के लिए दारोगा ने टाली शादी

शादी में 100 से ज्यादा रिश्तेदार शामिल हुए. शुरुआती कुछ घंटों में ही 20 हजार दर्शकों ने शादी के लाइव वीडियो को पसंद किया. पूरा परिवार इस शादी से बेहद खुश है और कीर्ति नारंग का कहना है कि लॉकडाउन हटने के बाद वो सुषेन के साथ कनाडा शिफ्ट हो जाएंगी. आपको बता दें कि कीर्ति मेकअप आर्टिस्ट हैं जबकि जनके पति मुम्बई में डाटा एनालिस्ट हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.