बरेली: सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी सरकार पर जमकर हमला किया. सपा प्रवक्ता ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में 4 महीने भी नहीं बचे हैं. इस सिलसिले में सपा का व्यापक अभियान शुरू हो चुका है. अगले महीने से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे.
राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है. भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, इसलिए वो लोकतंत्र की कोई परवाह नहीं करती. भाजपा जनविरोधी है. भारतीय संविधान के हिसाब से सपा काम करती है. सपा और भाजपा में कोई तुलना नही की जा सकती. भाजपा वादाखिलाफी करती है. सपा ये मानती है कि वायदाखिलाफी भ्रष्टाचार की श्रेणी में आती है और ये भ्रष्ट आचरण भी है. भाजपा ने पूरी व्यवस्था को तहस नहस कर दिया है.
राजेन्द्र चौधरी बोले कि सपा सरकार बनने पर भाजपा की वादाखिलाफी की जांच होगी. विकास कार्यों की धांधली में विधायकों, मंत्रियों, अधिकारियों की साठगांठ की भी जांच होगी. भाजपा वायदा कुछ करती है, एजेंडा आरएसएस का चलता है. बीजेपी सरकार ने किसानों को धोखा दिया. किसानों की 2022 में आय दोगुनी करने का वायदा किया गया था लेकिन किसान की दुर्दशा कर दी गयी. किसान आज आत्महत्या और आंदोलन कर रहे हैं. भाजपा ने उनकी आर्थिक स्थिति को बर्बाद कर दिया. न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन लागत से डेढ़ गुना अधिक होना चाहिए. किसान इस बात को जानते हैं कि भाजपा किसानों को मजदूर बनाना चाहती है और चंद पूजीपतियों को उसका मालिक बनाना चाहती है. किसानों को भाजपा ने बहुत अंधेरे में रखा. भाजपा की हठधर्मिता ये है कि हमने कदम आगे बढ़ा लिया है तो एक कदम पीछे नही हटेंगे.
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि 2022 में भाजपा का सफाया तय है. 400 विधानसभा क्षेत्रों में सपा जीत दर्ज करेगी लेकिन भाजपा को इस पर यकीन नहीं हो रहा है. 1971 में भाजपा 85 की 85 सीटें हारी थी. प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है. सबसे ज्यादा बलात्कार, अपहरण, हत्याएं उत्तर प्रदेश में हो रही हैं. बच्चों का जीवन घोर संकट में है. पूरी अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है. भ्रष्टाचार पर कोई रोक नहीं है. भ्रष्टाचार में भाजपा के नेता, मंत्री सब शामिल हैं. बजट का पैसा कहां जा रहा है, उसका कोई हिसाब नहीं है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं राजा महेन्द्र प्रताप? जिनके नाम पर अलीगढ़ में बन रही है यूनिवर्सिटी
राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र के लिए खतरा है. आगामी 2022 में भाजपा का जो कार्यकाल है, उसकी पूरी जांच होगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी सपा 70 की 70 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. उत्तराखंड की जनता भी ये जानती है जो काम अखिलेश यादव ने 5 साल यूपी में किया है, उसका इंतजार वहां की जनता कर रही है.