ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी गुंडे-बदमाशों की पार्टी: बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप - bjp mp dharmendra kashyap

यूपी के बरेली में बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडे बदमाशों की पार्टी रही है. उनके काल में प्रदेश में सबसे ज्यादा अपराध हुए हैं.

बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप.
बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप.
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 2:02 PM IST

बरेली: आंवला से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने अखिलेश यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडे बदमाशों की पार्टी रही है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि उनके राज में उत्तर प्रदेश में भय का माहौल था.

जानकारी देते बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप.

सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि समाज वादी पार्टी की सरकार में उनका नारा था. 'खाली प्लाट हमारा है समाजवादियों का नारा है'. हर खाली प्लाट पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा दिया जाता था.

'अखिलेश के राज में अपराध सबसे ज्यादा'
दरअसल, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव तीन दिवसीय सपा के मंडलीय सम्मेलन में बरेली पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश महिला अपराध में नंबर वन है. रेप के मामलों में नंबर वन है. भ्रष्टाचार में नंबर वन है. फेक एनकाउंटर में नंबर वन है, जिसके बाद शनिवार को आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए यह बयान दिया.

वहीं, बीजेपी सांसद धमेंद्र कश्यप ने कहा कि आंवला से लगातार जनता की आवाज उठ रही है कि आंवला को जिला बनाया जाए और इसका नाम पांचाल रखा जाए. क्योंकि आंवला को पहले पांचाल प्रदेश से ही जाना जाता था.

बरेली: आंवला से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने अखिलेश यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडे बदमाशों की पार्टी रही है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि उनके राज में उत्तर प्रदेश में भय का माहौल था.

जानकारी देते बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप.

सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि समाज वादी पार्टी की सरकार में उनका नारा था. 'खाली प्लाट हमारा है समाजवादियों का नारा है'. हर खाली प्लाट पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा दिया जाता था.

'अखिलेश के राज में अपराध सबसे ज्यादा'
दरअसल, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव तीन दिवसीय सपा के मंडलीय सम्मेलन में बरेली पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश महिला अपराध में नंबर वन है. रेप के मामलों में नंबर वन है. भ्रष्टाचार में नंबर वन है. फेक एनकाउंटर में नंबर वन है, जिसके बाद शनिवार को आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए यह बयान दिया.

वहीं, बीजेपी सांसद धमेंद्र कश्यप ने कहा कि आंवला से लगातार जनता की आवाज उठ रही है कि आंवला को जिला बनाया जाए और इसका नाम पांचाल रखा जाए. क्योंकि आंवला को पहले पांचाल प्रदेश से ही जाना जाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.