ETV Bharat / state

BJP अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष को मिली सिर कलम करने की धमकी - बरेली पुलिस

उत्तर प्रदेश के बरेली में भाजपा अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष परवेज नूरी को कट्टरपंथी संगठन द्वारा सिर कलम कर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि परेवज नूरी ने राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर एक कार्यक्रम कर मिठाइयां बांटी थीं और फ्लैक्स पर भगवान राम को इमाम-ए-हिंद लिखवाया था, जिसके बाद उन्हें धमकियां मिलने लगीं.

भाजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी.
भाजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी.
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 12:22 PM IST

बरेली: वर्षों से चला आ रहे राम मंदिर विवाद का निपटारा भले ही कोर्ट ने कर दिया हो, लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे कट्टरपंथी संगठन हैं, जो राम मंदिर के पक्ष में नहीं है. बरेली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष परवेज नूरी को कट्टरपंथियों ने अपने निशाने पर आ गए हैं. दरअसल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष परवेज नूरी ने राम मंदिर का समर्थन किया और भगवान राम को इमाम-ए-हिंद कहा था. जिसके बाद कट्टरपंथी लगातार परवेज नूरी की फेसबुक प्रोफाइल पर उन्हें जान से मारने और उनका सिर कलम करने की धमकी दे रहे हैं, जिसको लेकर कारण परवेज नूरी ने पुलिस से शिकायत की है.

जानकारी देते भाजपा अल्पसंख्यक परवेज नूरी.

दो माह बाद अब इस मामले में प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज नूरी ने पांच अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास के समय डीडीपुरम चौराहे पर एक कार्यक्रम कर मिठाइयां बांटी थीं. साथ ही उन्होंने यहां एक फ्लैक्स भी लगवाया था, जिसमें भगवान राम को इमाम-ए-हिंद लिखा था.

परवेज नूरी का कहना है कि भगवान राम को इमाम-ए-हिंद का खिताब वर्षों पहले शायर अल्लामा इकलाम ने दिया था, जिसके कारण उन्होंने भी यह लिखवा दिया था. फ्लैक्स को फेसबुक पर अपलोड करने के बाद परवेज नूरी को सिर कलम करने की धमकियां मिलने लगीं. परवेज का कहना है कि वह भाजपा के सिपाही हैं. उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से की.

जानकारी देते एसपी सिटी.
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में थाना प्रेम नगर में परवेज नूरी ने तहरीर दी है. तहरीर में उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष्य पर उन्होंने डीडीपुरम चौराहे पर एक बैनर लगवाया, जिसमें भगवान श्रीराम को इमाम-ए-हिन्द लिखा था. इसके चलते उनको फेसबुक पर सिर कलम कर मारने की धमकी दी गई साथ ही उनके खिलाफ कई अप्पतिजनक बातें कही गयी हैं. साइबर सेल भी इस मामले में जांच कर रही है.

बरेली: वर्षों से चला आ रहे राम मंदिर विवाद का निपटारा भले ही कोर्ट ने कर दिया हो, लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे कट्टरपंथी संगठन हैं, जो राम मंदिर के पक्ष में नहीं है. बरेली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष परवेज नूरी को कट्टरपंथियों ने अपने निशाने पर आ गए हैं. दरअसल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष परवेज नूरी ने राम मंदिर का समर्थन किया और भगवान राम को इमाम-ए-हिंद कहा था. जिसके बाद कट्टरपंथी लगातार परवेज नूरी की फेसबुक प्रोफाइल पर उन्हें जान से मारने और उनका सिर कलम करने की धमकी दे रहे हैं, जिसको लेकर कारण परवेज नूरी ने पुलिस से शिकायत की है.

जानकारी देते भाजपा अल्पसंख्यक परवेज नूरी.

दो माह बाद अब इस मामले में प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज नूरी ने पांच अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास के समय डीडीपुरम चौराहे पर एक कार्यक्रम कर मिठाइयां बांटी थीं. साथ ही उन्होंने यहां एक फ्लैक्स भी लगवाया था, जिसमें भगवान राम को इमाम-ए-हिंद लिखा था.

परवेज नूरी का कहना है कि भगवान राम को इमाम-ए-हिंद का खिताब वर्षों पहले शायर अल्लामा इकलाम ने दिया था, जिसके कारण उन्होंने भी यह लिखवा दिया था. फ्लैक्स को फेसबुक पर अपलोड करने के बाद परवेज नूरी को सिर कलम करने की धमकियां मिलने लगीं. परवेज का कहना है कि वह भाजपा के सिपाही हैं. उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से की.

जानकारी देते एसपी सिटी.
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में थाना प्रेम नगर में परवेज नूरी ने तहरीर दी है. तहरीर में उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष्य पर उन्होंने डीडीपुरम चौराहे पर एक बैनर लगवाया, जिसमें भगवान श्रीराम को इमाम-ए-हिन्द लिखा था. इसके चलते उनको फेसबुक पर सिर कलम कर मारने की धमकी दी गई साथ ही उनके खिलाफ कई अप्पतिजनक बातें कही गयी हैं. साइबर सेल भी इस मामले में जांच कर रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.