ETV Bharat / state

बगैर वैक्सीन लगे भाजपा नेता को मिला वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट - बगैर वैक्सीन लगे वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

बरेली में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक भाजपा नेता को बिना कोविड वैक्सीन लगे ही उनके पास वैक्सीन लगने का सर्टिफिकेट पहुंच गया. वहीं बिना वैक्सीन लगे सर्टिफिकेट पहुंचने से भाजपा नेता परेशान हैं.

भाजपा नेता शैलेन्द्र कुमार
भाजपा नेता शैलेन्द्र कुमार
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 2:05 PM IST

बरेलीः जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. यहां एक भाजपा नेता को बिना कोविड की वैक्सीन लगाए ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीन लगने का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया. स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही उजागर होने के बाद अफसरों को जवाब देते नहीं बन रहा है.

बिना वैक्सीन लगे मिला सर्टिफिकेट.

सर्टिफिकेट जारी होने पर गुस्से में भाजपा नेता
बरेली में भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री शैलेन्द्र कुमार को बिना वैक्सिनेशन के ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट जारी किया गया है. भाजपा नेता ने बताया कि उन्होंने वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन तो कराया था, लेकिन वैक्सीन नहीं लगी. उन्होंने बताया कि तय दिन में वे वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचे, उसके बावजूद उन्हें सर्टिफिकेट दे दिया गया.

भाजपा नेता ने लापरवाही की जांच की उठाई मांग
उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर सर्टिफिकेट आ गया कि आपका वैक्सिनेशन सफलतापूर्वक हो चुका है और वो भी बिना वैक्सीन लगवाए. अब सर्टिफिकेट आने से शैलेंद्र हैरान हैं, उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य हो.

यह भी पढ़ेंः-मथुरा में किसान महापंचायत, अखिलेश और जयंत करेंगे संबोधित

अफसर बोले करेंगे जांच
दूसरी तरफ अब इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सुबोध शर्मा का कहना है कि इस तरह से किसी को भी बिना वैक्सीन लगे सर्टिफिकेट नहीं मिल सकता, अगर ऐसा हुआ है तो ये गम्भीर मामला है. घोर लापरवाही भी है, उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी.

बरेलीः जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. यहां एक भाजपा नेता को बिना कोविड की वैक्सीन लगाए ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीन लगने का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया. स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही उजागर होने के बाद अफसरों को जवाब देते नहीं बन रहा है.

बिना वैक्सीन लगे मिला सर्टिफिकेट.

सर्टिफिकेट जारी होने पर गुस्से में भाजपा नेता
बरेली में भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री शैलेन्द्र कुमार को बिना वैक्सिनेशन के ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट जारी किया गया है. भाजपा नेता ने बताया कि उन्होंने वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन तो कराया था, लेकिन वैक्सीन नहीं लगी. उन्होंने बताया कि तय दिन में वे वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचे, उसके बावजूद उन्हें सर्टिफिकेट दे दिया गया.

भाजपा नेता ने लापरवाही की जांच की उठाई मांग
उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर सर्टिफिकेट आ गया कि आपका वैक्सिनेशन सफलतापूर्वक हो चुका है और वो भी बिना वैक्सीन लगवाए. अब सर्टिफिकेट आने से शैलेंद्र हैरान हैं, उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य हो.

यह भी पढ़ेंः-मथुरा में किसान महापंचायत, अखिलेश और जयंत करेंगे संबोधित

अफसर बोले करेंगे जांच
दूसरी तरफ अब इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सुबोध शर्मा का कहना है कि इस तरह से किसी को भी बिना वैक्सीन लगे सर्टिफिकेट नहीं मिल सकता, अगर ऐसा हुआ है तो ये गम्भीर मामला है. घोर लापरवाही भी है, उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.