बरेली: बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने समाजवादी पार्टी के अगम कुमार मौर्या को 16033 वोटों से शिकस्त दी है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सिटिंग विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का टिकट काटकर डॉ. राघवेंद्र शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था. पार्टी की उम्मीदों में खरा उतरते हुए डॉ. राघवेंद्र ने जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में तय होगा सीएम योगी के नए मंत्रिमंडल का चेहरा, इस बार बदल सकते हैं डिप्टी सीएम
नवनिर्वाचित विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा का कहना है कि वो गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने गांव की राजनीति को चुना है ताकि वो ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को उनके अंदर के हुनर, कौशल और जज्बे को बाहर निकालकर उन्हें सही मार्गदर्शन कर सकें. उन्होंने कहा कि वो डॉक्टर भी हैं और अब डॉक्टर के साथ विधायक भी बन गए हैं. उनका काम गांव की भोली-भाली ग्रामीण जनता को सही खानपान की भी जानकारी देना भी है, ताकि बीमारियों से बचा जा सके. डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में विकास के भी पर्याप्त कार्य कराए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप