बरेली: जनपद में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्तपताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
भुता थाना क्षेत्र के गांव बिधौली निवासी रमेश कुमार की शादी हल्द्वानी के गांव रजपुरा में रविवार को हुई थी. सोमवार को वह अपनी पत्नी पूनम को विदा कराकर कार से लौट रहे थे. कार में नव दंपति के अलावा शाहजहांपुर के जिन्नीनगर निवासी बहनोई अवनीश कुमार, अवनीश की बहन शिवानी और चालक समेत पांच लोग बैठे थे. इसी दौरान भोजीपुरा थाने के सामने सड़क क्रास कर रही बिलवा गांव निवासी अनीता शुक्ला (45) को बेकाबू कार ने सीधे टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में चालक, अवनीश कुमार और शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि नव दंपति को खरोंच तक नहीं आई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रभारी निरीक्षक अजयपाल सिंह ने बताया कि घायलों को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. पुलिस तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई करेगी.
वहीं, नगर पंचायत देवरनियां के मुडिया जागीर में उर्स चल रहा है. सीबीगंज के गांव तिलियापुर निवासी बानो (65) ने उर्स में परिवार समेत जाने के लिए एक ऑटो बुक किया था. ऑटो में परिवार के 11 लोग सवार थे. देवरनियां कोतवाली क्षेत्र के सेमीखेड़ा इलाके में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक खादिम और बानो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार घायलों में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- road accident: अलीगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसों में दो सगे भाइयों समेत 5 लोगों की मौत