बरेलीः जनपद में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में वांछित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष अभियान चला रही है. जिसमें बरेली पुलिस ने बुधवार को 24 घंटे के अंदर पोस्को एक्ट के मुकदमों में कई वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने जनपद के सभी थानों में पास्को एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाया है. जिसके तहत बरेली के जनपद के थाना क्षेत्रों से पास्को एक्ट के 9 मुकदमों में वांछित 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. जिसमें शीशगढ़ थाने की पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश, मीरगंज थाने की पुलिस ने राजेश को और इज्जत नगर थाने की पुलिस ने वसीम अंसारी उर्फ रवि शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा नवाबगंज थाने की पुलिस ने आकाश को, बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस ने नदीम रजा, रिजवान, मुकेश और अनिल को गिरफ्तार किया है. जबकि शेरगढ़ थाने की पुलिस ने राजवीर उर्फ कल्लू को, फतेहगंज पश्चिमी की पुलिस ने धर्मेंद्र और सुमित उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा है.
यह भी पढ़ें-सीतापुर में बेखौफ बदमाशों ने की दिनदहाड़े व्यापारी से लाखों की लूटपाट
इन सभी 12 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर की है. जिन्हें बुधवार को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाले अपराध को लेकर मिशन शक्ति के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पोस्को एक्ट के वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. इससे अपराधियों को एक मैसेज दिया जा रहा है कि महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप