ETV Bharat / state

व्यापारी से मांगी थी पचास लाख की रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरेली पुलिस की मानें तो गिरफ्त में आए आरोपी शिवम ने पूछताछ में बताया कि उसने व्यापारी का नंबर गूगल से सर्च कर निकाला था और फिर उसको व्हाट्सएप कॉल कर ₹5000000 की रंगदारी की मांग की थी.

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 6:10 AM IST

50 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
50 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बड़े व्यापारी से व्हाट्सएप कॉल कर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश ने 5000000 रुपये की रंगदारी ना देने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके डरे सहमे व्यापारी ने कोतवाली पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने रंगदारी के लिए आई कॉल को ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


बरेली के बड़े व्यापारी नमन गोयल को 2 मई को आई व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल ने नींद उड़ा दी थी. व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल करने वाले ने व्यापारी नमन गोयल से 50,00, 000 रुपये की रंगदारी मांगी गई. रंगदारी की रकम ना देने पर उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. बदमाश की धमकी से डरे सहमे व्यापारी ने व्हाट्सएप कॉल कर फिरौती मांगने वाले के खिलाफ बरेली की कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया.

50 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की तलाश
पुलिस ने व्यापारी नमन गोयल की शिकायत पर कोतवाली में आईपीसी की धारा 384, 504, 507 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. कोतवाली पुलिस और बरेली की एसओजी टीम ने व्हाट्सएप कॉल वाले नंबर की जब कॉल डिटेल निकाली तो आरोपी का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के ठिकाने की लोकेशन निकालकर उसको गिरफ्तार कर लिया.
प्रेमनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी


पुलिस ने जब रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में उसने बताया कि वह बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का रहने वाला है और उसका असली नाम शिवम है , उसने रंगदारी के लिए व्यापारी को वॉइस कॉल कर रंगदारी की मांग की थी.

पढ़ें-जौनपुर: जेल में खत्म हुआ बवाल, 6 घंटे बाद माने कैदी

गूगल से नंबर तलाश कर दी गई थी कॉल

बरेली पुलिस की मानें तो गिरफ्त में आए आरोपी शिवम ने पूछताछ में बताया कि उसने व्यापारी का नंबर गूगल से सर्च कर निकाला था और फिर उसको व्हाट्सएप कॉल कर ₹5000000 की रंगदारी की मांग की थी. आरोपी व्यापारी नमन गोयल के व्यापार के बारे की अच्छी तरह से जानकारी रखता था और उनके बड़े व्यापार की शो रूम के नाम से उनका नंबर गूगल से तलाश कर उसने फिरौती के लिए व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी.

आरोपी के पास से मिले कई अवैध हथियार

पुलिस की गिरफ्त में आए 5000000 की रंगदारी मांगने वाले आरोपी शिवम के पास से दो अवैध तमंचे 315 बोर , एक अवैध पिस्टल 32 बोर और कारतूस बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने रंगदारी के लिए कॉल करने वाले मोबाइल को भी बरामद किया है.


किराए के मकान में रहता है आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी शिवम के माता-पिता की मौत हो चुकी है. माता-पिता की मौत के बाद शिवम ने अपना घर बेंच कर किराए के मकान में रहता है. एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि व्यापारी नमन गोयल की शिकायत पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू की गई थी जिसमें कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और सर्व लाइंस के माध्यम से आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया.

बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बड़े व्यापारी से व्हाट्सएप कॉल कर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश ने 5000000 रुपये की रंगदारी ना देने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके डरे सहमे व्यापारी ने कोतवाली पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने रंगदारी के लिए आई कॉल को ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


बरेली के बड़े व्यापारी नमन गोयल को 2 मई को आई व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल ने नींद उड़ा दी थी. व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल करने वाले ने व्यापारी नमन गोयल से 50,00, 000 रुपये की रंगदारी मांगी गई. रंगदारी की रकम ना देने पर उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. बदमाश की धमकी से डरे सहमे व्यापारी ने व्हाट्सएप कॉल कर फिरौती मांगने वाले के खिलाफ बरेली की कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया.

50 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की तलाश
पुलिस ने व्यापारी नमन गोयल की शिकायत पर कोतवाली में आईपीसी की धारा 384, 504, 507 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. कोतवाली पुलिस और बरेली की एसओजी टीम ने व्हाट्सएप कॉल वाले नंबर की जब कॉल डिटेल निकाली तो आरोपी का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के ठिकाने की लोकेशन निकालकर उसको गिरफ्तार कर लिया.
प्रेमनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी


पुलिस ने जब रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में उसने बताया कि वह बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का रहने वाला है और उसका असली नाम शिवम है , उसने रंगदारी के लिए व्यापारी को वॉइस कॉल कर रंगदारी की मांग की थी.

पढ़ें-जौनपुर: जेल में खत्म हुआ बवाल, 6 घंटे बाद माने कैदी

गूगल से नंबर तलाश कर दी गई थी कॉल

बरेली पुलिस की मानें तो गिरफ्त में आए आरोपी शिवम ने पूछताछ में बताया कि उसने व्यापारी का नंबर गूगल से सर्च कर निकाला था और फिर उसको व्हाट्सएप कॉल कर ₹5000000 की रंगदारी की मांग की थी. आरोपी व्यापारी नमन गोयल के व्यापार के बारे की अच्छी तरह से जानकारी रखता था और उनके बड़े व्यापार की शो रूम के नाम से उनका नंबर गूगल से तलाश कर उसने फिरौती के लिए व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी.

आरोपी के पास से मिले कई अवैध हथियार

पुलिस की गिरफ्त में आए 5000000 की रंगदारी मांगने वाले आरोपी शिवम के पास से दो अवैध तमंचे 315 बोर , एक अवैध पिस्टल 32 बोर और कारतूस बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने रंगदारी के लिए कॉल करने वाले मोबाइल को भी बरामद किया है.


किराए के मकान में रहता है आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी शिवम के माता-पिता की मौत हो चुकी है. माता-पिता की मौत के बाद शिवम ने अपना घर बेंच कर किराए के मकान में रहता है. एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि व्यापारी नमन गोयल की शिकायत पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू की गई थी जिसमें कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और सर्व लाइंस के माध्यम से आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.