बरेली: जब एक गल्ले की आढ़त चलाने वाले व्यापारी का व्यापार हल्का पड़ा तो वह नशे का कारोबार करने लगा पर इस बार बरेली पुलिस ने व्यापारी को उसके साथ ही सहित अफीम की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने चार और नशे का कारोबार करने वाले तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है.
दअसल, बरेली में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ बरेली पुलिस लगातार कार्रवाई करती चली आ रही. इसी के तहत बरेली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 5 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ गल्ले की आढ़त चलाने वाले व्यापारी राजीव कुमार गुप्ता और उसके साथी दलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए व्यापारी राजीव कुमार गुप्ता और उसका साथी दलविंदर सिंह झारखंड से अफीम बुलाकर पंजाब स्पर्पिओ से अफीम की तस्करी करने ले जा रहे थे कि तभी बरेली पुलिस ने सीबीगंज क्षेत्र में दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- बनारस में बंदरों का आतंक, अब तक 600 लोगों को बनाया शिकार
पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह ने आगे बताया कि अपराधियों खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बरेली की एसओजी और थाना पुलिस ने अलग-अलग तीन मामलों का खुलासा किया है, जिसमें गल्ले की आढ़त चलाने वाले व्यापारी और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है, जो झारखंड से अफीम लाकर पंजाब में सप्लाई करता था , गल्ले का काम जब कम हुआ तो अफीम की तस्करी का धंधा करने लगा. इसके अलावा चार और इसमें के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें बरेली के फतेहगंज पश्चिमी का नन्हे लंगड़ा उसका साथी मोहम्मद हसनैन, इसके अलावा अफरोज और उसका साथी नदीम को स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. जबकि व्यापारी राजीव कुमार गुप्ता और उसका साथी दलविंदर सिंह को भी अफीम के साथ गिरफ्तार किया है और इनके पास से भी भारी मात्रा में स्मैक और अफीम बरामद की है.