ETV Bharat / state

मुठभेड़ के बाद गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार, शरीर में सरसों का तेल लगाकर वारदात को देते थे अंजाम

बरेली पुलिस, सर्विलांस टीम और एसोजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद 8 बदमाशों को किया गिरफ्तार. पकड़ में नहीं आने के लिए शरीर में सरसों का तेल लगाकर वारदात को देते थे अंजाम. इनके पास से हथियार के साथ-साथ चोरी और डकैती का काफी माल हुआ बरामद.

मुठभेड़ के बाद गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 4:48 PM IST

बरेली : बरेली जिले की फरीदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक ऐसे लुटेरे गैंग को गिरफ्तार किया है, जो शरीर पर सरसों का तेल लगाकर लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था, ताकि पकड़े जाने पर आसानी से छूटकर भागा जा सके. फिलहाल बरेली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार के साथ-साथ डकैती और चोरी की का काफी माल बरामद हुआ है.



दरअसल, बरेली जिले में काफी दिनों से चोरी और लूट की कई घटनाएं हो रही थीं. इसको लेकर बरेली पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी. इसी कड़ी में बरेली की एसओजी टीम और सर्विलेंस टीम के साथ फरीदपुर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बना रहे 8 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. फरीदपुर पुलिस की गिरफ्त में आए 8 बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा, चाकू, टॉर्च साथ ही सरसों के तेल की शीशी बरामद की है. पुलिस ने जब बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ की तो फरीदपुर थाना क्षेत्र में 4 दिसंबर को हुई डकैती की घटना को कबूल करते हुए, बरेली के तीन अन्य थानों की चोरी की घटनाओं को कबूल किया.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल


शरीर पर सरसों का तेल लगाकर वारदात को देते थे अंजाम

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर 8 बदमाशों के मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का खुलासा किया. प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गैंग लंबे समय से बरेली व आसपास के जिलों में डकैती और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. सबसे बड़ी बात यह है कि जब यह गैंग किसी वारदात को अंजाम देने जाता था, तो अपने पूरे शरीर पर सरसों का तेल लगाकर जाता था, ताकि शरीर चिकना होने के कारण कोई उनको पकड़ना चाहे तो उनकी पकड़ से निकलकर वो भाग सकें.

बाराबंकी और शाहजहांपुर से आकर घटनाओं को दिया था अंजाम

फरीदपुर पुलिस और सर्विलेंस टीम के साथ एसओजी की टीम के साथ हुए मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए 8 बदमाश शाहजहांपुर और बाराबंकी के रहने वाले हैं. ये वारदात करने के लिए बरेली आते थे, और घटना को अंजाम देकर वापस लौट जाते थे. बदमाशों का यह गैंग सड़क के रास्ते न चलकर, नहर और रेलवे ट्रैक के रास्ते चलकर रात में घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.

इसे भी पढे़ं- अब इब्राहिम से आदित्य बना लखनऊ का ये युवक, आर्य समाज ने कराई घर वापसी


चार घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा

बरेली पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने पूछताछ में खुलासा किया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पदारथपुर में एक डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा तीन अन्य घटनाओं को भी अंजाम देने की बात इस गैंग ने कबूला है. पुलिस ने इनके पास से काफी माल बरामद किया है. सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली : बरेली जिले की फरीदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक ऐसे लुटेरे गैंग को गिरफ्तार किया है, जो शरीर पर सरसों का तेल लगाकर लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था, ताकि पकड़े जाने पर आसानी से छूटकर भागा जा सके. फिलहाल बरेली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार के साथ-साथ डकैती और चोरी की का काफी माल बरामद हुआ है.



दरअसल, बरेली जिले में काफी दिनों से चोरी और लूट की कई घटनाएं हो रही थीं. इसको लेकर बरेली पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी. इसी कड़ी में बरेली की एसओजी टीम और सर्विलेंस टीम के साथ फरीदपुर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बना रहे 8 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. फरीदपुर पुलिस की गिरफ्त में आए 8 बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा, चाकू, टॉर्च साथ ही सरसों के तेल की शीशी बरामद की है. पुलिस ने जब बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ की तो फरीदपुर थाना क्षेत्र में 4 दिसंबर को हुई डकैती की घटना को कबूल करते हुए, बरेली के तीन अन्य थानों की चोरी की घटनाओं को कबूल किया.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल


शरीर पर सरसों का तेल लगाकर वारदात को देते थे अंजाम

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर 8 बदमाशों के मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का खुलासा किया. प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गैंग लंबे समय से बरेली व आसपास के जिलों में डकैती और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. सबसे बड़ी बात यह है कि जब यह गैंग किसी वारदात को अंजाम देने जाता था, तो अपने पूरे शरीर पर सरसों का तेल लगाकर जाता था, ताकि शरीर चिकना होने के कारण कोई उनको पकड़ना चाहे तो उनकी पकड़ से निकलकर वो भाग सकें.

बाराबंकी और शाहजहांपुर से आकर घटनाओं को दिया था अंजाम

फरीदपुर पुलिस और सर्विलेंस टीम के साथ एसओजी की टीम के साथ हुए मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए 8 बदमाश शाहजहांपुर और बाराबंकी के रहने वाले हैं. ये वारदात करने के लिए बरेली आते थे, और घटना को अंजाम देकर वापस लौट जाते थे. बदमाशों का यह गैंग सड़क के रास्ते न चलकर, नहर और रेलवे ट्रैक के रास्ते चलकर रात में घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.

इसे भी पढे़ं- अब इब्राहिम से आदित्य बना लखनऊ का ये युवक, आर्य समाज ने कराई घर वापसी


चार घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा

बरेली पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने पूछताछ में खुलासा किया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पदारथपुर में एक डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा तीन अन्य घटनाओं को भी अंजाम देने की बात इस गैंग ने कबूला है. पुलिस ने इनके पास से काफी माल बरामद किया है. सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.