बरेली: फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में पत्नी और बच्चे की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने के मामले में पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह सामने आई है. बताया जा रहा है कि पति को पत्नी के चाल-चलन पर शक था. इसके चलते आए दिन झगड़ा होता रहता था. इसी को लेकर पति ने पत्नी और बच्ची की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पत्नी और बच्चे की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है, जबकि युवक की आत्महत्या करने की बात सामने आई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को घर वालों को सौंप दिया है.
फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के रहने वाला राम प्रकाश की शादी जून 2021 में मीनू के साथ हुई थी. इसके बाद रामप्रकाश और उसकी पत्नी मीनू ने 27 फरवरी 2022 को एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. बताया जाता है कि रामप्रकाश पत्नी के चरित्र पर शक करता था. उसको पत्नी पर शादी से पहले से नाजायज संबंध होने का शक था. उसी को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा होता था. इसी के चलते गुरुवार रात को दोनों में विवाद हुआ. इसके बाद उसने पत्नी मीनू और 3 माह की मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर खुद भी फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली.
शुक्रवार सुबह एक कमरे में पति, पत्नी और मासूम की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि मृतक राजकुमार को पत्नी के चरित्र पर शक था और उसी को लेकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया. रामप्रकाश ने पहले पत्नी और मासूम की गला दबाकर हत्या की और फिर फांसी लगाकर खुद आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मीनू और मासूम की मृत्यु का कारण एंटी मार्टम स्ट्रैंगुलेशन आया है, जबकि राम प्रकाश की मौत का कारण एंटी मार्टम हैंगिंग आया है.
यह भी पढ़ें: अखंड अपहरणकांड: बच्चे को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, किडनैपर गिरफ्तार
रामप्रकाश, उसकी पत्नी मीनू और मासूम आशी की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. वहीं, मीनू के मायके वालों ने बताया कि पिछले एक महीने से उसे उसकी सास मायके में छोड़कर आई थी. तब से वह मायके में ही रह रही थी. दो दिन पहले उसकी सास मीनू को लेकर घर आई थी. दो दिन में ऐसा क्या हुआ, यह किसी को पता नहीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप