बरेली: मीरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह उस समय एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जब वह चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जा रहा था. हालांकि, दिन में ही पकड़े गए मोटरसाइकिल चोर का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
दरअसल, उपनिरीक्षक बिजेन्द्र सिंह सिंधौली चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो चोरी की मोटरसाइकिल लेकर दो युवक धनेटा की तरफ से मीरगंज की तरफ जा रहे हैं. सूचना पर उपनिरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, कॉनस्टेबल विशाल त्यागी और अमित के साथ सिंधौली पुलिया के पास दोनों युवकों के आने का इंतजार करने लगे. वहीं, पुलिस को चेकिंग करते देख दोनों युवक हड़बड़ा कर मोटरसाइकिल को रोक कर वापस मुड़ने का प्रयास करने लगे. तभी, एक युवक को दौड़कर पुलिस ने पकड़ लिया और दूसरा युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया. बाद में पुलिस ने जब पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम धवन उर्फ लेखराज निवासी कुरतरा थाना फतेहगंज बताया. जबकि भागे युवक का नाम अंशु निवासी कान्नू नगला थाना शाही है.
इसे भी पढ़े-Watch : चोरी कर भाग रहे युवक की लोगों ने की पिटाई, फिर पेड़ से बांधकर दी तालिबानी सजा
पकड़े गए युवक ने बताया अंशु ने कई महीने पहले बरेली अन्डर पास से बाइक चोरी की थी. जबकि दूसरी मोटरसाइकिल 15 -20 दिन पहले अंशु ने ही थाना फतेहगंज पश्चिमी के रबड़ फैक्ट्री से चोरी की है. उसने बताया कि जिस मोटरसाइकिल से दोनों जा रहे थे, वह मोटरसाइकिल चोरी की है. इस मोटरसाइकिल को वह बेचने ले जा रहे थे. इस पर लगा नंबर प्लेट फर्जी है.
यह भी पढ़े-लूट और चोरी के मामलों को अंजाम दे चुके आरोपी से मुठभेड़, पैर में लगी गोली