बरेली: लोकसभा के इस पावन पर्व में लोग लगातार अपनी भागीदारी उपस्थित कर रहे हैं. बरेली के मेयर ने भी अपने मतदान का प्रयोग किया. तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन की पत्नी और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने बीजेपी पर हैकिंग का आरोप लगाया.
बरेली के मेयर उमेश गौतम ने आज तहसील में अपनी पत्नी के संग वोट डाला. उन्होंने युवा शक्ति को आगे आने की अपील की. साथ ही प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने का संकल्प लिया.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन की पत्नी और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने बरेली में पकड़े गए बीजेपी के आईटी सेल पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन दबाव में काम कर रहा है. बीजेपी का जो आईटी सेल पकड़ा गया था, पुलिस ने उन सभी को छोड़ दिया. न तो कोई कार्रवाई हुई. जगह-जगह बीजेपी के बैनर अभी भी लगे हुए हैं. साथ ही साथ ईवीएम मशीन भी हैक की जा रही है. उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात की.