ETV Bharat / state

बरेली: कम्युनिटी टॉयलेट बनाने में बरेली देश में दूसरे स्थान पर - कम्युनिटी टॉयलेट की जिओ टैगिंग

उत्तर प्रदेश का बरेली जिला कम्युनिटी टॉयलेट बनाने में देश में दूसरे और अलीगढ़ देश में पहले स्थान पर है. बरेली में 123 गांवों में कम्युनिटी टॉयलेट तैयार कर जिओ टैगिंग की गई है.

etv bharat
कम्युनिटी टॉयलेट बनाने में जिला दूसरे नबंर पर.
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 3:36 AM IST

बरेली: झुमका सिटी के नाम से मशहूर बरेली एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार बरेली के सुर्खियों में रहने की वजह कम्युनिटी टॉयलेट यानि सामुदायिक शौचालय बनाने का रिकॉर्ड है. जिले ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला के साथ देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं अलीगढ़ देश में पहले स्थान पर है. जिले में 123 गांवों में कम्युनिटी टॉयलेट तैयार कर जिओ टैगिंग की गई है. वहीं अलीगढ़ ने 155 कम्युनिटी टॉयलेट की जिओ टैगिंग की है. दो दिन में बरेली तीन से दूसरे स्थान पर पहुंचा है.


जिले के सभी 1193 गांवों में कम्युनिटी टॉयलेट बनाने का काम लॉकडाउन से पहले शुरू हुआ था. लॉकडाउन के शुरूआत में काम कुछ धीमा हुआ. बाद में काम ने रफ्तार पकड़ी. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने कम्युनिटी टॉयलेट का अभियान चलाकर सर्वे कराया, जिसमें जिले को देश में दूसरा स्थान मिला है. अभी सर्वे जारी है.

जिले में 445 कम्युनिटी टॉयलेट तैयार हो गए हैं, जिसमें से सिर्फ 123 की ही जिओ टैगिंग हो सकी है. अधिकारियों ने बताया कि लगातार टैगिंग का काम किया जा रहा है. वहीं अलीगढ़ ने 155 कम्युनिटी टॉयलेट की जिओ टैगिंग की है. कम्युनिटी टॉयलेट निर्माण करने में जिले ने अलीगढ़ को भी पीछे छोड़ दिया है. अधिकारियों ने बताया कि सर्वे का काम 15 सितंबर तक चलेगा.

पहले स्थान पर आ सकता है जिला

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि बरेली के साथ बारामूला संयुक्त रूप से दूसरा स्थान पर काबिज है. जिले में बनाए गए कम्युनिटी टॉयलेट की लगातर टैगिंग की जा रही है. इस सप्ताह बरेली के पहले स्थान पर आने की उम्मीद है.

बरेली: झुमका सिटी के नाम से मशहूर बरेली एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार बरेली के सुर्खियों में रहने की वजह कम्युनिटी टॉयलेट यानि सामुदायिक शौचालय बनाने का रिकॉर्ड है. जिले ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला के साथ देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं अलीगढ़ देश में पहले स्थान पर है. जिले में 123 गांवों में कम्युनिटी टॉयलेट तैयार कर जिओ टैगिंग की गई है. वहीं अलीगढ़ ने 155 कम्युनिटी टॉयलेट की जिओ टैगिंग की है. दो दिन में बरेली तीन से दूसरे स्थान पर पहुंचा है.


जिले के सभी 1193 गांवों में कम्युनिटी टॉयलेट बनाने का काम लॉकडाउन से पहले शुरू हुआ था. लॉकडाउन के शुरूआत में काम कुछ धीमा हुआ. बाद में काम ने रफ्तार पकड़ी. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने कम्युनिटी टॉयलेट का अभियान चलाकर सर्वे कराया, जिसमें जिले को देश में दूसरा स्थान मिला है. अभी सर्वे जारी है.

जिले में 445 कम्युनिटी टॉयलेट तैयार हो गए हैं, जिसमें से सिर्फ 123 की ही जिओ टैगिंग हो सकी है. अधिकारियों ने बताया कि लगातार टैगिंग का काम किया जा रहा है. वहीं अलीगढ़ ने 155 कम्युनिटी टॉयलेट की जिओ टैगिंग की है. कम्युनिटी टॉयलेट निर्माण करने में जिले ने अलीगढ़ को भी पीछे छोड़ दिया है. अधिकारियों ने बताया कि सर्वे का काम 15 सितंबर तक चलेगा.

पहले स्थान पर आ सकता है जिला

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि बरेली के साथ बारामूला संयुक्त रूप से दूसरा स्थान पर काबिज है. जिले में बनाए गए कम्युनिटी टॉयलेट की लगातर टैगिंग की जा रही है. इस सप्ताह बरेली के पहले स्थान पर आने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.