बरेलीः इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौकीर रजा पर बुधवार को फरीदपुर मे थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया. तौकीर पर ये मुकदमा एक जनसभा में भड़काऊ भाषण देने को आरोप को लेकर दर्ज किया गया. उन्होंने अपने भाषण में माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या का बदला लेने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने बीजेपी और सपा पर भी जमकर हमला बोला था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
गौरतलब है की मंगलवार को फरीदपुर मे आईएमसी की एक जनसभा को मौलाना तौकीर रजा संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मुसलमानों तुम्हें अतीक और अशरफ की हत्या और आजम खान की जिल्लत और रुसवाई का बदला लेना है. अतीक और अशरफ की हत्या और आजम खां की जिल्लत में भाजपा सरकार जितनी जिम्मेदार है, समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव उससे कम जिम्मेदार नहीं हैं. मुसलमानों अगर तुम अब भी नहीं बदले, तो तुम्हारा हश्र और बुरा होगा.'
आईएमसी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मुसलमान पर जब भी जुल्म और ज्यादती हुई है. उन्होंने कभी उसकी बिरादरी नहीं देखी. मुसलमानों तुम्हें मौका मिला है. यह बताने के लिए कि तुम एकजुट हो जाओ. मौलाना के इस भाषण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने बुधवार 10 मई को रात्रि मे मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर मुकदमा दर्ज किया. यह मुकदमा थाना फरीदपुर के सब इस्पेक्टर गौरव कुमार की तरफ से दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ की चार घंटे की पुलिस रिमांड खत्म, मिलीं कई अहम जानकारियां