बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में औषधि विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. मुखबिर की सूचना पर शीशगढ़ पुलिस के एसआई दिलशाद खान और सिपाही पवन बंशल आदि की टीम ने मोहल्ला तकिया निवासी मोहम्मद जीशान के घर छापा मारकर कोल्ड स्टार (नशीली दवा) की 170 शीशी बरामद की. साथ ही जीशान को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने औषधि विभाग को सूचना दी.
पुलिस की सूचना पर मंगलवार को ड्रग विभाग के कमिश्नर संजय कुमार,ड्रग इंस्पेक्टर बबिता कुमारी व इंस्पेक्टर विवेक कुमार शीशगढ़ थाने पहुंचे. थाने में पहले से पुलिस हिरासत में मोहम्मद जीशान से जब टीम ने पूछताछ की तो उसने थाना शाही के गांव दुनका के एक मेडिकल संचालक आशीष गुप्ता से दवा खरीदने की बात कही. इसके बाद ड्रग विभाग की टीम ने दुनका के आशीष गुप्ता के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा.
आशीष गुप्ता के मेडिकल स्टोर पर टीम की काफी झड़प भी हुई. टीम के द्वारा तलाशी लेने पर मेडिकल स्टोर संचालक के घर से लगभग 6 पेटी कोल्ड स्टार की बरामद की गईं. इसके बाद संचालक को भी हिरासत में ले लिया. ड्रग कमिश्नर संजय कुमार ने बताया कि दुनका के आशीष के द्वारा बताए जाने पर शीशगढ़ के एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया. लेकिन, वहां कोई नशीली दवा नहीं पाई गई. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लगभग 2 लाख रुपये की नशीली दवाएं बरामद की गई हैं.
साथ ही दुनका के मेडिकल स्टोर से 8 दवाओं के नमूने लिए गए हैं. सभी नमूने जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे. ड्रग इंस्पेक्टर बबिता कुमारी की तहरीर पर थाने में मोहम्मद जीशान निवासी शीशगढ़ व दुनका निवासी आशीष गुप्ता के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इंस्पेक्टर बबिता कुमारी ने बताया कि दुनका के आशीष का मेडिकल लाइसेंस तो था. लेकिन, वह अवैध नशीली दवाएं बेच रहा था.