बरेली: जिले में डीएम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर समेत कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिले के अन्य अफसरों में हड़कम्प मचा हुआ है. संक्रमित पाए गए डीएम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ने लोगों से अपील की है कि पिछले दिनों में जो लोग उनसे मिले हैं, वह अपनी कोरोना जांच अवश्य करा लें.
महत्वपूर्ण तथ्य
- कोरोना के लक्षण प्रतीत होने पर डीएम ने कराई थी जांच, निकले संक्रमित.
- पिछले दिनों में मिले लोगों से की कोरोना जांच कराने की अपील.
- अन्य अधिकारियों में समाया कोरोना का खौफ.
डीएम नीतीश कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी और एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार, एटीएस प्रभारी, बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर सहित कई अफसर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएम नीतीश कुमार को कुछ लक्षण प्रतीत होने पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
उन्होंने बताया कि डीएम फिलहाल अपने आवास पर ही आइसोलेट हैं. उनका उपचार किया जा रहा है. डीएम ने लोगों से अपील की है कि पिछले दिनों जो लोग भी उनके सम्पर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करा लें. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव पाए गए अन्य अधिकारियों ने भी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है.