बरेली: जमींन खरीदने और बेचने के नाम पर किसानों से करोड़ो रुपए की ठगी करने वाले ठगों के सरगना महीपाल सिंह यादव को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. महीपाल बरेली के मीरगंज के गांव मसीहावाद का प्रधान है. महीपाल खुद को कभी नोएडा, तो कभी लखनऊ और दिल्ली की फैक्टरी का मैनेजर बताता था.
महीपाल किसानों को ठगने से पहले उनका चयन करता था. आर्थिक रूप से संपन्न किसानों, व्यपारियों का चयन करके उनकी रेकी करता था. उनके बारे में सारी जानकारियां इक्टठा होने के बाद वह और उसके गिरोह के लोग उससे संपर्क करते थे. गिरोह से जुड़े व्यक्ति उसका एग्रीमेंट कराते थे. एग्रीमेंट के नाम पर मोटी रकम लेते थे. फिर मोबाइल स्विच ऑफ करके गायब हो जाते थे.
इस तरह दर्जन भर से अधिक किसानों को गिरोह के लोग ठगा चुके हैं. भोजीपुरा थाने मे महीपाल व गिरोह के सदस्यों के खिलाफ एक कैंट में चार मीरगंज में एक भुता थाने में धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं में पीडितों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तेजी से तलाश कर रही है. उनके बारे में गिरफ्तार महीपाल से जानकारी जुटाई जा रही है.
क्राइम ब्रांच के निरीक्षक संजय कुमार, सुरेंद्र कुमार कटियार, रविंद्र कुमार, भोजीपुरा थाने के एसआई सुशील कुमार ने शुक्रवार को महीपाल पुत्र फूल सिंह निवासी मसीहावाद को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 57 हजार पांच सौ दस रुपए, दो मोबाइल फोन, एक पर्स आधार कार्ड व धोखाधड़ी में प्रयुक्त फर्जी दस्तावेज मिले हैं. इस गिरोह के सदस्य फरार चल रहे हैं.