बरेली: जिले की अदालत ने नजीर पेश करते हुए दो साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को महज 14 दिनों में ही उम्रकैद की सजा सुनाई है. बच्ची के साथ 14 अक्टूबर को दुष्कर्म की वारदात हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था. वहीं पुलिस ने इस मामले पर जल्द विवेचना पूरी की, जिस वजह से पीड़िता को त्वरित न्याय मिल सका.
- मामला जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र के स्थित गांव का है.
- आरोपी युवक ने दो साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
- पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
- वारदात के ही दिन ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद जेल भेजा गया था.
मामले की विवेचना थाने के प्रभारी बच्चू सिंह ने की और विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य और गवाहों के आधार पर महज छह दिन के भीतर ही 19 अक्टूबर को अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई. वहीं इस केस में पैरोकार ने प्रभावी पैरवी की और साथ ही समय-समय पर गवाहों की गवाई भी कराई गई, जिसके कारण कोर्ट ने सिर्फ 14 दिन में ही आरोपी युवक को पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है.
पढ़ें: पुलिस ने किया लूट का खुलासा, 2 लुटेरे गिरफ्तार
14 अक्टूबर को दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था, जिसमें आरोपी को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले में कोर्ट ने 14 दिनों में आरोपी को सजा सुनाई है और एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
-शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी