ETV Bharat / state

Amit Shah Rally : बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और कैंट विधायक राजेश अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. 31 दिसंबर को बरेली में हुई जन विश्वास यात्रा में हुए शामिल होने गए थे. इसमें अमित शाह के रथ पर भी हुए थे सवार. साथ ही करीब 25 सैन्यकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव
बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 5:42 PM IST

बरेली : Amit Shah Rally : जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 15 दिनों के भीतर कोरोना के 86 एक्टिव केस हो गए हैं. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और कैंट विधायक राजेश अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं. साथ ही करीब 25 सैन्यकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जिले में जो भी कोरोना के मरीज हैं वो घरों में आइसोलेट हैं, उनका इलाज किया जा रहा है. ऐसा कोई मरीज नहीं है, जिसे अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हो.


गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और बरेली कैंट विधानसभा सीट से विधायक राजेश अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मंगलवार को उन्होंने अपनी RT-PCR जांच कराई थी. देर रात आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए. बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल को हल्की खांसी और जुकाम की दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उन्होंने अपनी जांच कराई थी. फिलहाल उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं.

जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ज्ञात हो कि भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल बरेली में हुई 31 दिसंबर की जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए थे. वो गृहमंत्री अमित शाह के साथ रथ पर भी सवार हुए थे. जन विश्वास यात्रा के दौरान ही विधायक राजेश अग्रवाल गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं के संपर्क में आए थे. इसके करीब पांच दिन बाद 4 जनवरी को वो कोरोना की जांच में वो पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल उनको घर में ही आइसोलेट किया गया है. चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, गांव-गांव बांटी जाएगी 1 करोड़ मेडिकल किट


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलबीर सिंह के मुताबिक विधायक राजेश अग्रवाल कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके परिजनों के भी सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. इसके साथ ही बुधवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में करीब 25 सैन्यकर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जो अलग अलग जगह से बरेली के आर्मीक्षेत्र में आए थे.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बरेली में पिछले 15 दिनों में 86 एक्टिव केस आए हैं. सभी मरीज अपने घरों में आइसोलेट हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल ऐसा कोई मरीज नहीं है, जिसे अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हो. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों की सैंपलिंग कर कोरोना संक्रमण की जांच कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली : Amit Shah Rally : जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 15 दिनों के भीतर कोरोना के 86 एक्टिव केस हो गए हैं. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और कैंट विधायक राजेश अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं. साथ ही करीब 25 सैन्यकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जिले में जो भी कोरोना के मरीज हैं वो घरों में आइसोलेट हैं, उनका इलाज किया जा रहा है. ऐसा कोई मरीज नहीं है, जिसे अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हो.


गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और बरेली कैंट विधानसभा सीट से विधायक राजेश अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मंगलवार को उन्होंने अपनी RT-PCR जांच कराई थी. देर रात आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए. बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल को हल्की खांसी और जुकाम की दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उन्होंने अपनी जांच कराई थी. फिलहाल उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं.

जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ज्ञात हो कि भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल बरेली में हुई 31 दिसंबर की जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए थे. वो गृहमंत्री अमित शाह के साथ रथ पर भी सवार हुए थे. जन विश्वास यात्रा के दौरान ही विधायक राजेश अग्रवाल गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं के संपर्क में आए थे. इसके करीब पांच दिन बाद 4 जनवरी को वो कोरोना की जांच में वो पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल उनको घर में ही आइसोलेट किया गया है. चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, गांव-गांव बांटी जाएगी 1 करोड़ मेडिकल किट


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलबीर सिंह के मुताबिक विधायक राजेश अग्रवाल कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके परिजनों के भी सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. इसके साथ ही बुधवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में करीब 25 सैन्यकर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जो अलग अलग जगह से बरेली के आर्मीक्षेत्र में आए थे.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बरेली में पिछले 15 दिनों में 86 एक्टिव केस आए हैं. सभी मरीज अपने घरों में आइसोलेट हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल ऐसा कोई मरीज नहीं है, जिसे अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हो. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों की सैंपलिंग कर कोरोना संक्रमण की जांच कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.