बरेली: केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बरेली में बीजेपी सांसद संतोष गंगवार और धर्मेंद्र कश्यप ने मीडिया से बातचीत की. जहां उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने हर तरफ विकास का काम किया है. बरेली की दोनों लोकसभा क्षेत्रों में हर तरफ विकास का काम हुआ है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर तरफ विकास की गंगा बह रही है. हर क्षेत्र में केंद्र सरकार की तरफ से विकास के पर्याप्त काम किए जा रहे हैं. बरेली में स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर सड़कें, बिजली और आयुष्मान कार्ड द्वारा गरीबों को मुफ्त इलाज देना के साथ सरकार हर क्षेत्र में आम व्यक्तियों और गरीबों के लिए काफी विकास के कार्य कर रही है. बरेली में स्मार्ट सिटी के तहत तमाम काम किए जा रहे हैं जैसे पुल, ओवर ब्रिज, सड़कें, बिजली घर आदि.
आंवला से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने बताया कि पिछले 8 सालों में गांव देहात से लेकर शहर का हर व्यक्ति तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. पहले गरीबों को आवास उनका चेहरा और जाति देखकर दिया जाता था पर पिछले 8 सालों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र व्यक्ति को देखकर उन्हें आवास दिए जा रहे हैं. साथ ही किसानों के मदद के लिए 'किसान सम्मान निधि' उनके खाते में पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.
सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने बताया कि उनके क्षेत्र में कई रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज स्वीकृत हो चुके हैं और बन भी रहे हैं. किसानों से लेकर मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने तमाम योजनाएं चलाकर उनको लाभ देने का काम किया है.
इसे भी पढ़ेः बरेली में कैलाश गिरी घाट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया पुल का शिलान्यास..