बरेली : यूपी के बरेली में बार एसोसिएशन चुनाव 20 दिसंबर को है. ऐसे में कचहरी में चुनावी सरगर्मी शुरू हो गई है. बार एसोसिएशन के चुनाव में शुक्रवार नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई. नामांकन प्रक्रिया 9 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक चली. वहीं इस बार, बार एसोसिएशन चुनाव के मैदान में 66 अधिवक्ताओं ने नामांकन कराए हैं.
बार चुनाव अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि एसोसिएशन चुनाव 2022-23 कि आज नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई है. कल से आज तक 66 अधिवक्ताओं ने नामांकन कराया है. 13 दिसंबर को सभी नामांकन की जांच सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगी. 2:30 बजे से सायं 4:00 बजे तक आपत्तियों का निस्तारण होगा, इसके उपरांत अंतिम सूची वैध नामांकन पत्रों की जारी की जाएगी. 20 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा. 2056 वोटर इन सभी प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला करेंगे. 21 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से मतगणना होगी और शाम के बाद चुनाव के सभी परिणाम घोषित हो जाएंगे. इस बार चुनाव में वोट करने के लिए मतदाता को सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस (cop) कार्ड के साथ बार का पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा, जिसको दिखाकर ही मतदाता वोट डाल पाएंगे.
अध्यक्ष पद के लिये शशिकांत शर्मा, अनिल कुमार द्विवेदी, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, मोतीराम मौर्य, श्याम गंगवार. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार शर्मा, योगेश गिरी गोस्वामी, उदयवीर सिंह, अजय कुमार निम, राकेश कुमार श्रीवास्तव.
उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार सिंह, विजयपाल, अमित सक्सेना, अनुपम अग्रवाल स्वतंत्र कुमार पाठक. कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ललित कुमार सिंह, अनुज कुमार गंगवार. सचिव पद पर वीपी ध्यानी, शेर सिंह, मोहम्मद असलम, अजय शर्मा, शशिकांत तिवारी, अजय कुमार वर्मा, धर्मवीर गुप्ता.
संयुक्त सचिव प्रशासन पर श्रीमजय मृत्युंजय मिश्रा अमरदीप सक्सेना व महिला उम्मीदवार निशा शर्मा, प्रदीप कुमार गंगवार, मुकेश कुमार गोस्वामी, मोहम्मद नसीम सैफी. सचिव प्रकाशन पर अमर सिंह, राकेश बाबू, अंकित सक्सेना. संयुक्त सचिव पुस्तकालय पर अजय प्रकाश शर्मा, संजीव कुमार संजय देव सिंह भदोरिया, रूपेश कुमार.
कोषाध्यक्ष पद पर जयपाल सिंह, सुनील सिंग नेगी, दीपक पांडेय.
कार्यकारिणी वरिष्ठ पर अरुण कुमार गुप्ता, फिरोज मोहम्मद, संतोष कुमार मोर्य, अमित कुमार सिंह, धर्म नारायण शर्मा, मुरारीलाल, अमित अवस्थी, अशोक कुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य पद पर रोहित कुमार महेंद्र पाल अनुज कुमार प्रमोद गौरव शुभ आशीष सिंह उमेश कुमार खंडेलवाल पुनीत कुमार व मनोज पांडे ने नामांकन दाखिल किए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप