बरेली: कोरोना महामारी को लेकर देश और दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है. इस बीच यूपी के कुछ ऐसे जिलों की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जो कोरोना मुक्त हो चुके हैं. कोरोना मुक्त होने वाले जिलों में अब बरेली भी शुमार हो गया है.
दरअसल एक ही परिवार के 6 लोगों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद जिले में खलबली मच गई थी. मगर हालिया तस्वीर बेहद राहत भरी है. कोरोना संक्रमित परिवार के सभी 6 लोग पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं. गौरतलब है कि परिवार के 2 लोगों को पहले ही डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है, जबकि अन्य चार लोगों को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिली है.
डिस्चार्ज होने के बाद सभी ने डॉक्टरों का धन्यवाद करते हुए उन्हें धरती का भगवान बताया. इस दौरान उन्होंने तमाम स्टाफ का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने डॉक्टर वागीश वैश्य का खासा आभार जाहिर किया. सीएमओ विनीत कुमार शुक्ला ने कहा कि फिलहाल बरेली जिला कोरोना मुक्त हो गया है. मगर लड़ाई अभी जारी है. घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है.