बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के बंद हो चुके मीटरगेज टाइगर इंजन बांग्लादेश की रेल पटरियों पर दौड़ेंगे. इज्जतनगर से पांच इंजन बांग्लादेश का रेल प्रशासन खरीदेगा. इसके लिए बांग्लादेश रेल विभाग से छह सदस्यीय टीम इज्जतनगर डीजल शेड में रविवार की दोपहर पहुंची. यह टीम पांच रेल इंजनों का अवलोकन करेगी और टेक्निकल जानकारियां जुटाएगी.
बांग्लादेश खरीदेगा इज्जतनगर के टाइगर इंजन
अवलोकन रिपोर्ट बांग्लादेश रेल प्रशासन को दी जाएगी. इसके बाद इंजन की खरीद इज्जतनगर रेल प्रशासन से की जाएगी. इससे पहले तंजानिया, मोजाम्बिक आदि जगह इज्जतनगर के इंजन भेजे जा चुके हैं.
बांग्लादेश के रेल विभाग की टीम पहुंची बरेली
बांग्लादेश से रेल विभाग की टीम बरेली आई है. इज्जतनगर के पांच मीटरगेज इंजन पर समझौता किया जाना है. अभी टीम दो दिन रुकेगी. यहां के इंजनों का अवलोकन करेगी. उसकी रिपोर्ट बांग्लादेश रेल प्रशासन को दी जाएगी. उसके बाद सहमति बनेगी. इज्जतनगर के रेल इंजन बंगाल की गाड़ियों में प्रयोग किए जाएंगे. इज्जतनगर में मीटरगेज ट्रैक अब बंद हो चुका है.
रविवार को दून एक्सप्रेस से छह सदस्यीय टीम बरेली पहुंची. रविवार को छुट्टी थी. इसलिए डीजल शेड में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो सकी. सोमवार को बांग्लादेश रेल प्रशासनिक टीम डीजल शेड के अधिकारियों के साथ मीटरगेज इंजनों के बारे में वार्ता की.
इसे भी पढ़ें- बरेली: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस
रेल अधिकारियों का कहना है कि बांग्लादेश रेल प्रशासन की टीम एक महीने से पूर्वोत्तर रेलवे के मीटरगेज इंजनों की खरीद-फरोख्त को लेकर दौड़भाग में लगी है. समस्तीपुर रेल खंड के डीजल शेड भी गई थी. वहां भी पुराने इंजनों का अवलोकन किया गया. अब इज्जतनगर डीजल शेड में सोमवार को इंजन देखेगी. इसके बाद टीम मैलानी जाएगी. वहां भी इज्जतनगर की अस्थाई डीजल शेड है, वहां कई इंजन हैं. जिनका प्रयोग रेल में नहीं हो रहा है.