ETV Bharat / state

बरेली के बहेड़ी में दोहरे हत्याकांड का मामला, पुत्रवधू के भाई समेत 7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - बरेली का समाचार

बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के संबंध में मृतक राजेश की पुत्रवधू के भाई सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुत्रवधू के भाई समेत 7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुत्रवधू के भाई समेत 7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 7:00 PM IST

बरेलीः जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलास कर दिया है. पुलिस ने हत्या के संबंध में मृतक राजेश की पुत्रबधु के भाई सहित सात लोगों को दबोच लिया है. इसके साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल हुए हथियार को भी बरामद कर लिया है.

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को राजेश कुमार पुत्र महावीर सिंह, रोहिताश कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी ग्वारी गौटिया निवासी बहेड़ी क्षेत्र में हत्या कर दी गई. उस समय बताया गया है कि दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे और दोनों 2 अक्टूबर की शाम को लकड़ी बेचने गए थे. दोनों के शव खगाई नागर गांव के मंदिर के पास मिले थे. पुलिस ने परिवार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की थी.

बहेड़ी में दोहरे हत्याकांड का मामला

बहेड़ी पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम की मदद ली. महत्वपूर्ण इनपुट मिलने के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गरीबपुर मोड़ से फरीदपुर की ओर जाने वाले मोड़ से घटना के मुख्य आरोपी सूर्य प्रताप पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र निवासी ग्वारी गौटिया थाना बहेड़ी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया.

पुत्रवधू के भाई समेत 7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुत्रवधू के भाई समेत 7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्याकांड में इन लोगों को किया गिरफ्तार

1. सूर्य प्रताप पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह, उम्र 19 साल निवासी ग्राम ग्वारी गौटिया, थाना बहेड़ी, बरेली
2. शंकर लाल पुत्र चन्द्रसेन, उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम डंडिया फैजुल्ला, थाना नवाबगंज, बरेली

3. बिलाल पुत्र साजिद खान उम्र 20 साल निवासी ग्राम सिसई, थाना शेरगढ़, बरेली
4. लवीश पुत्र रोशन लाल उम्र 19 साल निवासी ग्राम रोहिला, थाना देवरनिया, बरेली

5. सोनू पुत्र ओमप्रकाश उम्र 20 साल निवासी मो. केशवपुरम कस्बा, थाना बहेडी, बरेली

6. मनोज गंगवार पुत्र मंगल सेन उम्र 20 साल निवासी ग्राम मनकापुर, थाना बहेडी, बरेली

7. प्रशान्त पुत्र राजीव उम्र 19 साल निवासी मो. महादेवपुरम कस्बा, थाना बहेडी, बरेली

एसपी राजकुमार अग्रवाल ने दोहरे हत्यकांड का खुलासा किया है. एसपी राजकुमार अग्रवाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटनाक्रम में लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच में बात सामने आई है कि राजेश की हत्या उनके परिवार में जमीन के विवाद के चलते हुई है. राजेश की हत्या में उनके पुत्रवधू के भाई सूर्या और उसके अन्य परिजन शामिल थे. सूर्या ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि गांव में यह चर्चा थी कि मृतक राजेश ने अपनी वसीयत अपनी पुत्रवधू के नाम कर दी थी. गांव में राजेश के चरित्र के अच्छे नहीं होने की भी चर्चा हो रही थी.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को भेजा गया जेल, कल होगी सुनवाई

इसके साथ ही सूर्या के बहन के बारे में गांव में आपत्तिजनक चर्चा भी हो रही थी. इस कारण सूर्या ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजेश और उसके दोस्त रोहिताश की हत्या कर दी. रोहिताश की हत्या की ये भी वजह रही थी कि उसने सभी हत्यारोपियों को पहचान लिया था. इस घटनाक्रम में 6 लोगों ने ऑल्टो कार से पीछा किया था और इनके कुछ साथियों ने लगातार सूचना देने का काम किया. पुलिस ने अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो कार सहित घटना में इस्तेमाल किये. आलाकत्ल को भी बरामद किये हैं. पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि हत्यारों ने घटना को करते समय कार से टक्कर मारके बाइक से गिराया था. इसके बाद में घेरकर दोनों की हत्या कर दी थी.

बरेलीः जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलास कर दिया है. पुलिस ने हत्या के संबंध में मृतक राजेश की पुत्रबधु के भाई सहित सात लोगों को दबोच लिया है. इसके साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल हुए हथियार को भी बरामद कर लिया है.

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को राजेश कुमार पुत्र महावीर सिंह, रोहिताश कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी ग्वारी गौटिया निवासी बहेड़ी क्षेत्र में हत्या कर दी गई. उस समय बताया गया है कि दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे और दोनों 2 अक्टूबर की शाम को लकड़ी बेचने गए थे. दोनों के शव खगाई नागर गांव के मंदिर के पास मिले थे. पुलिस ने परिवार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की थी.

बहेड़ी में दोहरे हत्याकांड का मामला

बहेड़ी पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम की मदद ली. महत्वपूर्ण इनपुट मिलने के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गरीबपुर मोड़ से फरीदपुर की ओर जाने वाले मोड़ से घटना के मुख्य आरोपी सूर्य प्रताप पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र निवासी ग्वारी गौटिया थाना बहेड़ी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया.

पुत्रवधू के भाई समेत 7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुत्रवधू के भाई समेत 7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्याकांड में इन लोगों को किया गिरफ्तार

1. सूर्य प्रताप पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह, उम्र 19 साल निवासी ग्राम ग्वारी गौटिया, थाना बहेड़ी, बरेली
2. शंकर लाल पुत्र चन्द्रसेन, उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम डंडिया फैजुल्ला, थाना नवाबगंज, बरेली

3. बिलाल पुत्र साजिद खान उम्र 20 साल निवासी ग्राम सिसई, थाना शेरगढ़, बरेली
4. लवीश पुत्र रोशन लाल उम्र 19 साल निवासी ग्राम रोहिला, थाना देवरनिया, बरेली

5. सोनू पुत्र ओमप्रकाश उम्र 20 साल निवासी मो. केशवपुरम कस्बा, थाना बहेडी, बरेली

6. मनोज गंगवार पुत्र मंगल सेन उम्र 20 साल निवासी ग्राम मनकापुर, थाना बहेडी, बरेली

7. प्रशान्त पुत्र राजीव उम्र 19 साल निवासी मो. महादेवपुरम कस्बा, थाना बहेडी, बरेली

एसपी राजकुमार अग्रवाल ने दोहरे हत्यकांड का खुलासा किया है. एसपी राजकुमार अग्रवाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटनाक्रम में लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच में बात सामने आई है कि राजेश की हत्या उनके परिवार में जमीन के विवाद के चलते हुई है. राजेश की हत्या में उनके पुत्रवधू के भाई सूर्या और उसके अन्य परिजन शामिल थे. सूर्या ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि गांव में यह चर्चा थी कि मृतक राजेश ने अपनी वसीयत अपनी पुत्रवधू के नाम कर दी थी. गांव में राजेश के चरित्र के अच्छे नहीं होने की भी चर्चा हो रही थी.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को भेजा गया जेल, कल होगी सुनवाई

इसके साथ ही सूर्या के बहन के बारे में गांव में आपत्तिजनक चर्चा भी हो रही थी. इस कारण सूर्या ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजेश और उसके दोस्त रोहिताश की हत्या कर दी. रोहिताश की हत्या की ये भी वजह रही थी कि उसने सभी हत्यारोपियों को पहचान लिया था. इस घटनाक्रम में 6 लोगों ने ऑल्टो कार से पीछा किया था और इनके कुछ साथियों ने लगातार सूचना देने का काम किया. पुलिस ने अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो कार सहित घटना में इस्तेमाल किये. आलाकत्ल को भी बरामद किये हैं. पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि हत्यारों ने घटना को करते समय कार से टक्कर मारके बाइक से गिराया था. इसके बाद में घेरकर दोनों की हत्या कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.