बरेली : जिले में बीए की छात्रा ने दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. छात्रा की शिकायत पर बरेली के बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रही है.
बीए की छात्रा है पीड़िता
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली बीए की छात्रा ने बताया कि 5 साल पहले जब उसकी तबीयत खराब हुई तो वह अपनी दवा लेने अपने घर के पास के क्लीनिक पर गई. तभी उसकी मुलाकात क्लीनिक पर बैठे डॉक्टर शाहबुद्दीन से हुई. शाहबुद्दीन छात्रा के घर के पास क्लीनिक चलाता है. बताया जा रहा है कि उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. छात्रा का आरोप है कि शाहबुद्दीन ने उसे शादी का झांसा दिया और बहला-फुसलाकर कई बार उसके साथ रेप किया. अब शादी करने से मना करते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़ित छात्रा की माने तो शहाबुद्दीन झोलाछाप है.
दूसरे समुदाय की है पीड़िता
रेप का आरोप लगाने वाली बीए की छात्रा है. आरोपी 40 वर्षीय शहाबुद्दीन पीड़िता के घर के पास ही क्लीनिक चलाता है. इसी क्लीनिक से दोनों में जान-पहचान हुई. दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं.
ये भी पढ़ें : अपनों ने किया किनारा तो पड़ोसी युवती ने किया अंतिम संस्कार
सबसे भांजी कह कर मिलाता था आरोपी
पीड़ित छात्रा की माने तो शहाबुद्दीन जब भी अपने किसी परिचित से उसे मिलवाता था तो उसे अपनी भांजी बताता था. इससे कोई उस पर शक नहीं करता था. उम्र में भी बड़ा होने के चलते कोई शक नहीं करता था.
हिन्दू संगठनों की मदद से हुआ मुकदमा दर्ज
पीड़ित छात्रा का आरोप है कि वो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कई दिन से पुलिस चौकी के चक्कर लगा रही थी, पर उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा था. उसके बाद उसमें हिंदू संगठनों की मदद ली. हिन्दू शक्ति दल और करणी सेना के पदाधिकारियों ने बारादरी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
कोतवाली बारादरी के प्रभारी नीरज मालिक ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी शहाबुद्दीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 , 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही सचाई निकल कर सामने आ सकेगी.