ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव: बरेली समेत कई जिलों में निकली तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे - घर घर तिरंगा

आजादी के अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में योगी सरकार के मंत्री, सांसद और नेता भी शामिल हुए.

etv bharat
बरेली के बाजारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली पतंग की काफी मांग बढ़ी
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 8:35 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 8:57 PM IST

लखनऊः देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) मनाया जा रहा है. ऐसे में हर कोई देशभक्ति में रंगा हुआ है. इसी के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में गुरुवार को भी तिरंगा यात्रा भी निकाली गई.

बरेली में लोग आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) मना रहे हैं. वैसे पूरे देश मे बरेली का बना माझा और पतंग पूरे देश में एक अलग पहचान रखता है. लेकिन पतंग उड़ाने के शौकीन लोग पतंगों के सहारे देशभक्ति के जज्बे को आसमान में उड़ाने को तैयार हैं. बरेली के पतंग और मांझा का कारोबार करने वाले दुकानदारों के यहां इन दिनों तिरंगे वाली पतंग और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली पतंग की काफी मांग बढ़ी हुई है. पतंग उड़ाने वाले अमृत महोत्सव में तिरंगे वाली पतंग उड़ा कर देश भक्ति का जज्बा दिखा रहे हैं. जिसकी वजह से लगातार पतंगों की खरीदारी बढ़ी हुई है.

बरेली के लोग पीएम मोदी की तस्वीरों वाली पतंग क्यों खरीद रहे हैं जानें उन्हीं से

वहीं, भाजपा सांसद संतोष गंगवार (BJP MP Santosh Gangwar) के नेतृत्व में भोजीपुरा ब्लॉक से जागरूकता रैली रवाना हुई. इस रैली में सांसद ने कहा कि हम बड़े हर्षोल्लास से हर घर तिरंगा मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर पूर्व भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य, जिलाध्यक्ष पावन शर्मा और जिलापंचायत सदस्य नरेंद्र गंगवार समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान देशभक्ति के नारे भी गूंजे.

वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय का बिरला छात्रावास अपनी स्थापना के 101वें साल में में प्रवेश कर चुका है. बिरला का पुराना क्रांतिकारी इतिहास रहा है. आजादी की लड़ाई के 1942 के आंदोलन में बिरला छात्रावास क्रांतिकारियों का क्रांतिकारियों का गढ़ था. उस समय को याद करते हुए बिरला छात्रावास में प्रशासनिक संरक्षक डॉक्टर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शोध छात्रों, कर्मचारियों ने आजादी के नायकों को याद करते हुए झंडा फहराया तथा समस्त देशवासियों को शुभकामना दिया. बीएचयू छात्र नेता मृत्युंजय तिवारी आजाद ने कहा कि हमें गर्व है कि हम इस विश्वविद्यालय के छात्र हैं. हमें क्रांतिकारियों के तपस्थली बिरला हॉस्टल में रहने का मौका मिला है.

मुजफ्फरनगर में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को महापुरुषों की प्रतिमाओ की सफाई कर माल्यार्पण किया और तिरंगा फहराया. उन्होंने सदर बाजार स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया. प्रकाश चौक स्थित लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. इसके अलावा कचहरी रोड स्थित बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया.

लखनऊ के बड़े धार्मिक स्थल ऐशबाग ईदगाह को मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अगुवाई में तिरंगों से पाट दिया गया है साथ ही इबादतगाह को तिरंगें की रोशनी में सजाया गया है. मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि ईदगाह में आजादी मेला 13 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा. इसमें हर मजहब और मिल्लत के लोग शामिल होंगे. इसमें तिरंगा पेंटिंग मुकाबला, आजादी क्विज, तकरीर मुकाबला, स्वतंत्रता सेनानी नुमाईश और आजादी मुशायरे के साथ पुस्तक स्टॉल भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा.

यह भी पढ़ें-आजादी का अमृत महोत्सवः प्रदेश में निकाली तिरंगा यात्रा, राष्ट्रप्रेम का दिखा अद्भुत नजारा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) मनाया जा रहा है. ऐसे में हर कोई देशभक्ति में रंगा हुआ है. इसी के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में गुरुवार को भी तिरंगा यात्रा भी निकाली गई.

बरेली में लोग आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) मना रहे हैं. वैसे पूरे देश मे बरेली का बना माझा और पतंग पूरे देश में एक अलग पहचान रखता है. लेकिन पतंग उड़ाने के शौकीन लोग पतंगों के सहारे देशभक्ति के जज्बे को आसमान में उड़ाने को तैयार हैं. बरेली के पतंग और मांझा का कारोबार करने वाले दुकानदारों के यहां इन दिनों तिरंगे वाली पतंग और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली पतंग की काफी मांग बढ़ी हुई है. पतंग उड़ाने वाले अमृत महोत्सव में तिरंगे वाली पतंग उड़ा कर देश भक्ति का जज्बा दिखा रहे हैं. जिसकी वजह से लगातार पतंगों की खरीदारी बढ़ी हुई है.

बरेली के लोग पीएम मोदी की तस्वीरों वाली पतंग क्यों खरीद रहे हैं जानें उन्हीं से

वहीं, भाजपा सांसद संतोष गंगवार (BJP MP Santosh Gangwar) के नेतृत्व में भोजीपुरा ब्लॉक से जागरूकता रैली रवाना हुई. इस रैली में सांसद ने कहा कि हम बड़े हर्षोल्लास से हर घर तिरंगा मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर पूर्व भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य, जिलाध्यक्ष पावन शर्मा और जिलापंचायत सदस्य नरेंद्र गंगवार समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान देशभक्ति के नारे भी गूंजे.

वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय का बिरला छात्रावास अपनी स्थापना के 101वें साल में में प्रवेश कर चुका है. बिरला का पुराना क्रांतिकारी इतिहास रहा है. आजादी की लड़ाई के 1942 के आंदोलन में बिरला छात्रावास क्रांतिकारियों का क्रांतिकारियों का गढ़ था. उस समय को याद करते हुए बिरला छात्रावास में प्रशासनिक संरक्षक डॉक्टर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शोध छात्रों, कर्मचारियों ने आजादी के नायकों को याद करते हुए झंडा फहराया तथा समस्त देशवासियों को शुभकामना दिया. बीएचयू छात्र नेता मृत्युंजय तिवारी आजाद ने कहा कि हमें गर्व है कि हम इस विश्वविद्यालय के छात्र हैं. हमें क्रांतिकारियों के तपस्थली बिरला हॉस्टल में रहने का मौका मिला है.

मुजफ्फरनगर में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को महापुरुषों की प्रतिमाओ की सफाई कर माल्यार्पण किया और तिरंगा फहराया. उन्होंने सदर बाजार स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया. प्रकाश चौक स्थित लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. इसके अलावा कचहरी रोड स्थित बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया.

लखनऊ के बड़े धार्मिक स्थल ऐशबाग ईदगाह को मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अगुवाई में तिरंगों से पाट दिया गया है साथ ही इबादतगाह को तिरंगें की रोशनी में सजाया गया है. मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि ईदगाह में आजादी मेला 13 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा. इसमें हर मजहब और मिल्लत के लोग शामिल होंगे. इसमें तिरंगा पेंटिंग मुकाबला, आजादी क्विज, तकरीर मुकाबला, स्वतंत्रता सेनानी नुमाईश और आजादी मुशायरे के साथ पुस्तक स्टॉल भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा.

यह भी पढ़ें-आजादी का अमृत महोत्सवः प्रदेश में निकाली तिरंगा यात्रा, राष्ट्रप्रेम का दिखा अद्भुत नजारा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 11, 2022, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.