ETV Bharat / state

एआरटीओ को गाड़ी से कुचलकर मारने का प्रयास, आरोपी पकड़ा गया - बरेली एआरटीओ संदीप कुमार जयसवाल

बरेली में हाईवे पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग करने निकले एआरटीओ की हत्या का प्रयास किया गया. आरोपी ने उन पर गाड़ी चढ़ाकर कुचलकर मारने का प्रयास किया. सिपाहियों ने एक हमलावर को पकड़ लिया और बिथरी पुलिस के हवाले कर दिया.

बरेली
बरेली
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 12:14 PM IST

बरेली: लखनऊ हाईवे पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग करने निकले एआरटीओ संदीप कुमार जयसवाल पर गाढ़ी चढ़ाकर कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया गया. इस हमले से संदीप कुमार बाल-बाल बच गए. एआरटीओ की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों ने एक हमलावर को पकड़ लिया. बिथरी पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी आरिफ के विरुद्ध हत्या का प्रयास, सरकारी काम में बाधा और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद पूछताछ कर उसको जेल भेज दिया गया.

एआरटीओ संदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि रविवार रात वह टीम के साथ चेकिंग में जुटे थे. रात करीब दस बजे कुछ लोग उनके वाहन का पीछा करने लगे. पिछले कई दिनों से कुछ लोग उनकी गाड़ी का पीछा कर लोकेशन ट्रेस कर रहे थे. सोमवार को जब उनकी गाड़ी बिथरी पुल के पास पहुंची, तभी आरोपी ने उनकी गाड़ी के सामने गाड़ी लगा दी. जैसे ही गाड़ी से वह उतरे, एक गाड़ी वाले ने उनको गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया. लेकिन, वे बाल-बाल बच गए. एक आदमी ने उनको धमकाते हुए कहा कि तुम लोग बहुत गाड़ियां सीज करते हो, आज तुम्हारा काम ही खत्म कर देते हैं.

एआरटीओ संदीप कुमार जयसवाल की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम आरिफ बताया. आरोपी आरिफ ने बताया कि उनका एक गैंग है, जो अवैध रूप से ओवरलोड वाहनों को अवैध तरीके से पास कराता है. गैंग के जरिए आरटीओ की चेकिंग टीम की रेकी की जाती है. वाहन मालिकों को समय से इसकी सूचना दी जाती है, जिससे वह कार्रवाई से बच सकें. इसके बदले में वाहन स्वामियों से मोटी रकम वसूली जाती है. इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर अश्विनी कुमार ने बताया कि आरोपी आरिफ के खिलाफ हत्या का प्रयास, सरकारी काम में बाधा और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: बरेली में ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ लव जिहाद, आरोपी गिरफ्तार

बरेली: लखनऊ हाईवे पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग करने निकले एआरटीओ संदीप कुमार जयसवाल पर गाढ़ी चढ़ाकर कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया गया. इस हमले से संदीप कुमार बाल-बाल बच गए. एआरटीओ की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों ने एक हमलावर को पकड़ लिया. बिथरी पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी आरिफ के विरुद्ध हत्या का प्रयास, सरकारी काम में बाधा और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद पूछताछ कर उसको जेल भेज दिया गया.

एआरटीओ संदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि रविवार रात वह टीम के साथ चेकिंग में जुटे थे. रात करीब दस बजे कुछ लोग उनके वाहन का पीछा करने लगे. पिछले कई दिनों से कुछ लोग उनकी गाड़ी का पीछा कर लोकेशन ट्रेस कर रहे थे. सोमवार को जब उनकी गाड़ी बिथरी पुल के पास पहुंची, तभी आरोपी ने उनकी गाड़ी के सामने गाड़ी लगा दी. जैसे ही गाड़ी से वह उतरे, एक गाड़ी वाले ने उनको गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया. लेकिन, वे बाल-बाल बच गए. एक आदमी ने उनको धमकाते हुए कहा कि तुम लोग बहुत गाड़ियां सीज करते हो, आज तुम्हारा काम ही खत्म कर देते हैं.

एआरटीओ संदीप कुमार जयसवाल की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम आरिफ बताया. आरोपी आरिफ ने बताया कि उनका एक गैंग है, जो अवैध रूप से ओवरलोड वाहनों को अवैध तरीके से पास कराता है. गैंग के जरिए आरटीओ की चेकिंग टीम की रेकी की जाती है. वाहन मालिकों को समय से इसकी सूचना दी जाती है, जिससे वह कार्रवाई से बच सकें. इसके बदले में वाहन स्वामियों से मोटी रकम वसूली जाती है. इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर अश्विनी कुमार ने बताया कि आरोपी आरिफ के खिलाफ हत्या का प्रयास, सरकारी काम में बाधा और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: बरेली में ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ लव जिहाद, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.