ETV Bharat / state

निजी मेडिकल कॉलेज के मालिक पर जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार - जमीनी विवाद को लेकर डॉक्टर पर हमला

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम जाने-माने डॉक्टर और निजी मेडिकल कॉलेज के मालिक डॉक्टर केशव अग्रवाल पर जानलेवा हमला हुआ था. बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में 24 घंटे के भीतर तलाश कर पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान 3 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.

etv bharat
निजी मेडिकल कॉलेज के मालिक पर जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 11:12 AM IST

बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम जाने-माने डॉक्टर और निजी मेडिकल कॉलेज के मालिक डॉक्टर केशव अग्रवाल पर जानलेवा हमला हुआ था. बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में 24 घंटे के भीतर तलाश कर पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान घटना में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. घटना के पीछे जमीनी विवाद को लेकर समझौते में पैसे अधिक लेने के लिए दबाव बनाने की बात सामने आई है.

बरेली के एक निजी मेडिकल कॉलेज के मालिक डॉ. केशव अग्रवाल पर शनिवार की देर शाम जानलेवा हमला हो गया. वह अपनी फॉर्च्यूनर से मंदिर से घर से जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली कार का शीशा पार करते हुए पीछे सीट पर बैठे डॉ. केशव के जबड़े में जा लगी. इस दौरान घायल केशव को उनके अपने अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी होते ही एडीजी राजकुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवान, एसपी सिटी रविंद्र कुमार सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी

मामले की जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात के मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के कुछ फुटेज मिले. फुटेज में घटना में इश्तेमाल की गई मोटरसाइकिल का नंबर और आरोपियों की चेहरा साफ नजर आया. इसके साथ ही पूछताछ पर जमीनी विवाद को लेकर डॉ. केशव की रंजिश की बात भी सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर अनीस, आकाश ठाकुर और लक्की लभेड़ा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर घटना के पीछे की पूरी कहानी सामने आई.

यह भी पढ़ें- अवैध असलहा और चोरी की बाइक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई है. इस दौरान आरोपी अनीश ने बताया कि उसके परिवार की करीब साढ़े पांच बीघा जमीन डॉ. केशव अग्रवाल के मेडिकल कॉलेज से मिली हुई है. यह जमीन उनके परिजनों के ने 2017 में डॉ. केशव को बेच दी थी. इसी जमीन को लेकर 2017 और 2019 में दो अलग-अलग मुकदमे भी लिखे गए थे. इसके बाद से ही दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. समझौते को लेकर डॉ. केशव अग्रवाल से पैसों की मांग की जा रही थी. डॉ. केशव ने आरोपियों की मांग को पूरा नहीं किया. जिसके बाद दबाव बनाने को लेकर आरोपी अनीस ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर डॉ. केशव पर जानलेवा हमले की साजिश रची. कई दिन रेकी करने के बाद शनिवार की देर शाम को घटना को अंजाम दिया गया.

एसएसपी ने बताया कि डॉ. केशव अग्रवाल पर कार से घर जाते समय जानलेवा हमला हुआ था. इसका मुकदमा बारादरी थाने में आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस की 5 से अधिक टीमें आरोपियों की तलाश में लगाई गई थी. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से घटना में इश्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम जाने-माने डॉक्टर और निजी मेडिकल कॉलेज के मालिक डॉक्टर केशव अग्रवाल पर जानलेवा हमला हुआ था. बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में 24 घंटे के भीतर तलाश कर पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान घटना में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. घटना के पीछे जमीनी विवाद को लेकर समझौते में पैसे अधिक लेने के लिए दबाव बनाने की बात सामने आई है.

बरेली के एक निजी मेडिकल कॉलेज के मालिक डॉ. केशव अग्रवाल पर शनिवार की देर शाम जानलेवा हमला हो गया. वह अपनी फॉर्च्यूनर से मंदिर से घर से जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली कार का शीशा पार करते हुए पीछे सीट पर बैठे डॉ. केशव के जबड़े में जा लगी. इस दौरान घायल केशव को उनके अपने अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी होते ही एडीजी राजकुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवान, एसपी सिटी रविंद्र कुमार सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी

मामले की जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात के मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के कुछ फुटेज मिले. फुटेज में घटना में इश्तेमाल की गई मोटरसाइकिल का नंबर और आरोपियों की चेहरा साफ नजर आया. इसके साथ ही पूछताछ पर जमीनी विवाद को लेकर डॉ. केशव की रंजिश की बात भी सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर अनीस, आकाश ठाकुर और लक्की लभेड़ा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर घटना के पीछे की पूरी कहानी सामने आई.

यह भी पढ़ें- अवैध असलहा और चोरी की बाइक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई है. इस दौरान आरोपी अनीश ने बताया कि उसके परिवार की करीब साढ़े पांच बीघा जमीन डॉ. केशव अग्रवाल के मेडिकल कॉलेज से मिली हुई है. यह जमीन उनके परिजनों के ने 2017 में डॉ. केशव को बेच दी थी. इसी जमीन को लेकर 2017 और 2019 में दो अलग-अलग मुकदमे भी लिखे गए थे. इसके बाद से ही दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. समझौते को लेकर डॉ. केशव अग्रवाल से पैसों की मांग की जा रही थी. डॉ. केशव ने आरोपियों की मांग को पूरा नहीं किया. जिसके बाद दबाव बनाने को लेकर आरोपी अनीस ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर डॉ. केशव पर जानलेवा हमले की साजिश रची. कई दिन रेकी करने के बाद शनिवार की देर शाम को घटना को अंजाम दिया गया.

एसएसपी ने बताया कि डॉ. केशव अग्रवाल पर कार से घर जाते समय जानलेवा हमला हुआ था. इसका मुकदमा बारादरी थाने में आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस की 5 से अधिक टीमें आरोपियों की तलाश में लगाई गई थी. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से घटना में इश्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.