बरेली: विधानसभा चुनाव नजदीक (UP Assembly Election 2022) है. ऐसे में प्रशासन पूरी मुश्तैदी से तैयारियों में लगा हुआ है. चुनाव की तारीख अभी तय नहीं हुए है, लेकिन प्रशासन चुनाव को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. प्रशासन ने वोटरों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, ईवीएम मशीनों की एफएलसी का कार्य सीबीगंज के परसाखेड़ा के गोदाम में सम्पन्न करा लिया गया है. 13 हजार 2 सौ 31 ईवीएम मशीनों से विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न कराया जाएगा. डीएम मानवेंद्र सिंह और एसएसपी रोहित सजवाण ने सीबीगंज के परसाखेड़ा में ईवीएम मशीनों का निरीक्षण किया.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि निर्धारित नहीं की है. जिस कारण अभी आदर्श आचार संहिता लागू नहीं हो सकी है. चुनाव की तारीख लागू होते ही आदर्श आचार संहिता लगा दी जाएगी. उससे पहले पार्टी के प्रत्याशी दावेदार जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वो लोग घर-घर जाकर वोट के लिए गुहार लगा रहे हैं. अभी किसी पार्टी ने टिकटों को जारी नहीं किया है. जिस कारणवश दावेदारों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने दिल्ली, झारखंड व बिहार से ईवीएम मशीने मंगाई हैं. ईवीएम मशीनों को मंगाने के बाद मशीनों की एफएलसी का कार्य सीबीगंज के परसाखेड़ा के गोदाम में सम्पन्न करा लिया गया है और मशीनों को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया है.
डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने दिल्ली, झारखंड व बिहार से 13 231 ईवीएम मशीनों को मंगाया है. जिसमें 6750 वैलिट यूनिट, 6461 केन्द्रोल यूनिट व 5709 वीवीपेड मशीनों को चुनाव के लिए जांच कर तैयार कर लिया गया है. इन मशीनों से आगामी चुनाव संपन्न कराया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप